दुखद स्थिति . बाइपास पर नहीं लगते वाहन
Advertisement
मुख्य सड़क पर स्टैंड
दुखद स्थिति . बाइपास पर नहीं लगते वाहन शहर की मुख्य सड़कों पर चार जगह अनधिकृत रूप से बसें लगायी जाती है. डीटीओ द्वारा बार-बार कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. लखीसराय : प्रशासनिक पदाधिकारियों की उदासीनता के वजह से आज आम शहरवासियों को वाहन चालकों की मनमानी […]
शहर की मुख्य सड़कों पर चार जगह अनधिकृत रूप से बसें लगायी जाती है. डीटीओ द्वारा बार-बार कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
लखीसराय : प्रशासनिक पदाधिकारियों की उदासीनता के वजह से आज आम शहरवासियों को वाहन चालकों की मनमानी की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ शहर की मुख्य सड़क आमूमन सभी वाहन चालकों का पड़ाव बन चुका है़ एक तरफ जहां शहरवासी ऑटो चालकों की मनमानी से परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर बस चालकों के द्वारा भी जगह-जगह बसों को लगाकर अघोषित बस पड़ाव बना दिये जाने के कारण शहर जाम लगने की समस्या से ग्रसित हो रहे हैं.
यहां बता दें कि विगत फरवरी 2015 में तत्कालीन जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने इस दिशा में कदम उठाते हुए ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक कर सभी बसों को बाइपास स्थित अधिसूचित बस स्टैंड से ही खोले जाने का निर्देश दिया था तथा उस वक्त तत्कालीन नगर कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी को बस स्टैंड में मुलभूत सुविधा उपलब्ध कराने निर्देश दिया गया़
जिसके बाद नगर परिषद द्वारा पहले बस स्टैंड में पेयजल के लिए पहले चापाकल व बाद में समरसेबुल आदि लगाने का काम किया गया़ इस वर्ष कुछ समय के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सख्ती बरतते हुए सभी बसों का परिचालन उपरोक्त बस स्टैंड से कराया भी गया था, लेकिन आज वह बस स्टैंड सूना पड़ा है़ प्रशासन के निर्देश के बाद यह व्यवस्था महज कुछ ही दिनों तक रही़
सावन के महीने में हुई बारिश की वजह से एसपी कोठी के पास बाइपास की रोड की दयनीय हालत का बहाना बनाने के बाद प्रशासन के द्वारा रोड की स्थिति ठीक होने तक कोर्ट मोड़ पर बसों का परिचालन करने की अनुमति दी गयी थी, लेकिन बस चालकों द्वारा इसका फायदा उठाते हुए शहर में बाजार समिति, रेल पुल के नीचे तथा विद्यापीठ चौक आदि जगहों पर अघोषित बस स्टैंड बनाकर बसों का संचालन कर रहे हैं. जिससे आये दिन सुबह में इन जगहों पर जाम की स्थिति बन जाती है़
कहते हैं अधिकारी
जिले के प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि एसपी कोठी मोड़ के पास बाइपास की सड़क की जर्जर स्थिति को देखते हुए बसों को कोर्ट मोड़ पर अस्थायी बस स्टैंड बनाकर बसों के परिचालन की अनुमति दी गयी थी़ उन्होंने कहा कि अन्य जगहों पर बसों को खड़ा करना अवैध है़ उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ अभियान चलाकर ऐसे बस चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement