35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्त अंकेक्षण व योजना समिति की समीक्षा बैठक

महालेखाकार के प्रतिवेदन पर किया गया विमर्श लखीसराय : बुधवार को समाहरणालय स्थित जिला परिषद कार्यालय सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष रामशंकर शर्मा उर्फ नुनु बाबू की अध्यक्षता में वित्त अंकेक्षण एवं योजना समिति की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी. इस दौरान वित्तीय वर्ष 2012-13 से 2014-15 तक महालेखाकार पटना की आपत्तियों से संबंधित अनुपालन […]

महालेखाकार के प्रतिवेदन पर किया गया विमर्श

लखीसराय : बुधवार को समाहरणालय स्थित जिला परिषद कार्यालय सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष रामशंकर शर्मा उर्फ नुनु बाबू की अध्यक्षता में वित्त अंकेक्षण एवं योजना समिति की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी. इस दौरान वित्तीय वर्ष 2012-13 से 2014-15 तक महालेखाकार पटना की आपत्तियों से संबंधित अनुपालन प्रतिवेदन पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में जिला परिषद की आय बढ़ोतरी के लिए सभी दुकानों से राजस्व वसूली के लिए नोटिस भेजने का निर्णय लिया गया.
नोटिस के अलोक में प्राप्त 3 लाख रुपया की राजस्व वसूली हुई है. किराया नहीं देने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई, सूर्यगढ़ा में जिप परिसदन की खाली जमीन पर अविलंब सब्जी मंडी बनाने, बस स्टैंड तथा टैक्सी स्टैंड बनाये जाने, बड़हिया, हलसी, रामगढ़ चौक, चानन ,तेतरहट और पुरानी बाजार सिनेमा हॉल के सामने खाली पड़ी जमीन पर दुकान बनाने, बड़हिया आईबी के पास बस स्टैंड विकसित करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा बड़हिया में पशु फाटक के नजदीक सब्जी मंडी एवं छोटी गाड़ी के लिए स्टैंड निर्माण करने,
अंचलवार खास महल जमीन की नापी कर सीमांकन कराने, अंचलाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के बाद राजस्व बढ़ोत्तरी कराने के सभी बिंदुओं पर गंभीरता पूर्वक विमर्श किया गया. बैठक के दौरान वित्त अंकेक्षण एवं योजना स्थायी समिति सदस्य चंदा देवी, जिप उपाध्यक्ष मनोज कुमार, पूर्व जिप सदस्य आशुतोष कुमार एवं सतीश कुमार भारद्वाज तथा जिप के संबंधित तमाम अधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे. विदित हो कि इसके पूर्व जिला परिषद की तत्कालीन अध्यक्ष सुदामा देवी की अध्यक्षता में वित्त अंकेक्षण एवं योजना स्थायी समिति की बैठक बीते 17 दिसंबर 2011 को की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें