डीएम ने कहा: कोई भी किसान धान बिक्री से न रहे वंचित
धान खरीदी को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक
लखीसराय. खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में धान की खरीदी को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में धान खरीदी की प्रगति, किसानों से खरीद की स्थिति और संबंधित विभागों की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गयी. समीक्षा बैठक में वरीय उपसमाहर्ता-सह-नोडल पदाधिकारी (अधिप्राप्ति), जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रबंध निदेशक दी मुंगेर जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड मुंगेर, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, सभी प्रखंडों के वरीय प्रसार पदाधिकारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं राइस मिलर उपस्थित थे. बैठक के क्रम में डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अधिक से अधिक किसानों से धान की खरीदी सुनिश्चित की जाय, ताकि कोई भी किसान धान बिक्री से वंचित न रहे. जिला सहकारिता पदाधिकारी को सभी पैक्स एवं व्यापार मंडलों के माध्यम से सुचारू रूप से खरीदी कार्य कराने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को निर्देशित किया कि एफआरके प्राप्त करने से संबंधित सभी आवश्यक प्रक्रिया समय पर पूरी की जायें. वहीं सभी राइस मिलरों को अच्छी गुणवत्ता का चावल आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने चेतावनी दी कि धान खरीदी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

