लखीसराय : जदयू पंचायत नेता धनंजय कुमार पटेल के आवेदन पर डीडीसी रमेश कुमार ने चानन प्रखंडके बीडीओ राकेश कुमार एवं इंदिरा आवास सहायक गौतम कुमार पर इंदिरा आवास देने की एवज में कथित रिश्वत लेने के मामलों पर उनका पक्ष सुना. विदित हो कि श्री पटेल ने चानन के बीडीओ एवं इंदिरा आवास सहायक पर इटौन ग्राम पंचायत में इंदिरा आवास देने के पूर्व 10 हजार रुपया की रिश्वत लेने से संबंधित शिकायत सूबे के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री सह जिला 20 सूत्री प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार को एक आवेदन पत्र दिया था.
जिस पर डीएम सुनील कुमार ने पत्रांक 284/16 जारी कर इस मामले की जांच डीडीसी को सौंपी. पत्रालोक में डीडीसी ने पत्रांक 732/16 जारी कर आवेदक श्री पटेल को भी सूचित किया था. इस बीच चानन बीडीओ राकेश कुमार अपने उपर लगाये आरोप को पूर्णत: मनगढ़ंत एवं वेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि धनंजय पैक्स अध्यक्ष का पुत्र है और उसका तीन मंजिला पक्का का घर भी है. जिस कारण वह इंदिरा आवास के लिए वैध नहीं है. वे लोग गैर कानूनी तरीके से दबाव बना कर अपना फायदा उठाना चाहते हैं.