25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य संस्कृति में लायें बदलाव

बैठक में उपस्थित सांसद वीणा देवी, विधायक प्रह्लाद यादव व अन्य. सांसद ने अनुश्रवण एवं निगरानी समिति की समीक्षा बैठक बुलायी. इसमें जुटे विभिन्न विभाग के अधिकारियों को उन्होंने केंद्र प्रायोजित योजनाओं में पारदर्शिता लाने की नसीहत दी व कार्य संस्कृति में बदलाव के निर्देश दिये. लखीसराय : शनिवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा सभा कक्ष […]

बैठक में उपस्थित सांसद वीणा देवी, विधायक प्रह्लाद यादव व अन्य.
सांसद ने अनुश्रवण एवं निगरानी समिति की समीक्षा बैठक बुलायी. इसमें जुटे विभिन्न विभाग के अधिकारियों को उन्होंने केंद्र प्रायोजित योजनाओं में पारदर्शिता लाने की नसीहत दी व कार्य संस्कृति में बदलाव के निर्देश दिये.
लखीसराय : शनिवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा सभा कक्ष में मुंगेर की सांसद वीणा देवी की अध्यक्षता में जिले में संचालित विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं की जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं निगरानी समिति की बैठक आहूत की गयी़ इसमें सांसद वीणा देवी ने जिले मे संचालित एमजीएनआरइजीए, एनआरएलएम, डीडीयू-जीकेवाइ, पीएमजीएसवाइ, एनएसएपी, पीएमएवाइ अर्बन, पीएमएवाइजी, उज्वला योजना,
आरएसवीवाइ की सिलसिलेवार तरीके से अनुपालन व क्रियान्वयन की समीक्षा की़ इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से पूरी पारदर्शिता के साथ केंद्र प्रायोजित योजनाओं की क्रियान्वयन कर जनहित व गरीबों के कल्याण की नसीहत दी़ दूसरी आेर अधिकारियों से भ्रष्ट संस्कृति में बदलाव लाने की भी नसीहत दी़ उन्होंने कहा कि जनता की कल्याणकारी योजनाओं के साथ किसी प्रकार के सौदेबाजी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
इस बीच सांसद ने पूर्व बैठक की कार्यवाही के अनुपालन प्रतिवेदन का भी अवलोकन किया़ बैठक के दौरान उन्होंने मनरेगा, जीविका, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय पेयजल, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, वारटरशेड प्रबंधन, डिजिटल भारत, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, एमडीएम, समेकित बाल विकास योजना व आधारभूत संरचना पथ की भी गहन समीक्षा की व अद्यतन हालातों से रूबरू हुई़
बैठक में विधायक प्रह्लाद यादव, जिप अध्यक्ष रामशंकर शर्मा उर्फ नुनु बाबू, प्रखंड प्रमुख लीला देवी, मधु देवी, प्रियंका कुमारी, संजय राम, लुसी देवी, जिलाधिकारी सुनील कुमार, डीडीसी रमेश कुमार, अपर समाहर्ता किशोरी चौधरी समेत संबंधित तमाम लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें