परेशानी. चीनी, आटा, आलू व सब्जियों की लगातार बढ़ रही है कीमत
Advertisement
महंगाई बेलगाम, बिगड़ रहा बजट
परेशानी. चीनी, आटा, आलू व सब्जियों की लगातार बढ़ रही है कीमत लगातार बढ़ रही महंगाई ने रसोई के बजट को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. चीनी, आटा, आलू व सब्जियों के भाव लगातार बढ़ने से हर तबके के लोग परेशान हैं. सूर्यगढ़ा : महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. साल भर में दलहन […]
लगातार बढ़ रही महंगाई ने रसोई के बजट को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. चीनी, आटा, आलू व सब्जियों के भाव लगातार बढ़ने से हर तबके के लोग परेशान हैं.
सूर्यगढ़ा : महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. साल भर में दलहन की कीमतें दुगुनी हो गयी है. चीनी, आटा, आलू व सब्जियों के भाव भी लगातार बढ़ रहे हैं. महंगाई से हर तबके के लोग परेशान हैं.
प्याज से महंगा हुआ आलू
प्याज से आलू महंगा हो गया है. बाजार में प्याज 14 रुपये तो आलू 16 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. कारोबारियों की मानें तो इस बार बारिश नहीं होने की वजह से आलू की फसल कमजोर है. बंगाल में ही ऊंचे दाम पर आलू मिल रहा है. लिहाजा उत्तर प्रदेश से आलू मंगाया जा रहा है. थोक मंडी में आलू 12 से 12.50 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. बाजार में नया आलू आने के बाद ही कीमतों में गिरावट आ सकती है. जबकि प्याज की नयी फसल तैयार हो चुका है. पिछले साल प्याज ने लोगों को रुलाया था और सौ रुपया प्रति किलो तक बिका था.
टूटती नजर आ रही है हर उम्मीद
महंगाई के कारण रसोई का बजट पूरी तरह बिगड़ रहा है, बाजार पर किसी का काबू नहीं है. महंगाई पर नियंत्रण की हर उम्मीद टूटती नजर आ रही है. सब्जी से लेकर राशन तक सभी सामान के दाम आसमान छू रहे हैं. इससे सबसे ज्यादा परेशान गृहिणी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement