लखीसराय : चैती नवरात्रा के सप्तमी पूजा पर बुधवार को पूजा पंडालों में पट खुलते ही मां की प्रतिमा दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ते लगी. शहर के गोपाल भंडार गली स्थित मां दुगेंर्श्वरी चैती दुगौ पूजा समिति, नया बाजार सोनिया पोखर के समीप स्थित जगजननी चैती दूर्गा पूजा समिति, लाली पहाड़ी स्थित मां चैती दुर्गा पूजा समिति, वनखंडी महादेव स्थान स्थित चैती दुर्गा पूजा समिति आदि के द्वारा मेले का आयोजन किया गया है.
यहां पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. सूर्यगढ़ा बड़ी दुर्गा स्थान, पुरानी बाजार स्थित वासंती दुर्गा पूजा समिति, चंदनपुरा स्थित वासंती दुर्गा पूजा समिति द्वारा स्थापित मां की प्रतिमा देखने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
पूजा आयोजन समिति नवरात्रा मेले में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर मुस्तैद दिखी. चंदनपुरा आदि ग्रामीण इलाकों में चैती दुर्गा पूजा के मौके पर स्थानीय लोग काफी श्रद्धापूर्वक मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना करते हैं. इस मौके पर यहां भव्य मेला का आयोजन किया गया है. मेला स्थल पर खाने-पीने, मनोरंजन, सौंदर्य प्रसाधन, खिलौना आदि की दर्जनों अस्थायी दुकानें सजायी गयी है.