चार सौ बीघे में लगी फसल राख
Advertisement
मची तबाही. लगातार दूसरे दिन दियारा क्षेत्र के खेतों में लगी भयानक आग
चार सौ बीघे में लगी फसल राख जिले में अगलगी से किसानों में त्राहिमाम की स्थिति पैदा हो गयी है. दियारा क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन लगी आग में करीब चार सौ बीघे में लगी फसल जलकर राख हो गयी. शुक्रवार को भी दियारे में आग लग गयी थी जिसमें करीब आठ सौ बीघे में […]
जिले में अगलगी से किसानों में त्राहिमाम की स्थिति पैदा हो गयी है. दियारा क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन लगी आग में करीब चार सौ बीघे में लगी फसल जलकर राख हो गयी. शुक्रवार को भी दियारे में आग लग गयी थी जिसमें करीब आठ सौ बीघे में लगी गेहूं की फसल राख हो गयी थी.
सूर्यगढ़ा : शनिवार को प्रखंड के समीपवर्ती दियारा तेरह कलमा टाल में गेहूं काट रहे हार्वेस्टर मशीन से आग लगने के कारण लगभग चार से पांच सौ बीघे में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. रामचंद्रपुर गांव के समीप तेरह कलमा टाल में सुरेश सिंह की खेत में हार्वेस्टर मशीन से गेहूं की फसल काटी जा रही थी.
इसी दौरान मशीन गरम होने के कारण निकली चिनगारी से खेत में आग लग गयी. इससे मानूचक गांव के पुआरी टाल नदी किनारे तक खेत में लगी गेहूं की फसल राख हो गयी. मौके पर जुटे किसान भयानक आग को बुझाने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाये. अग्निशामक पहुंचने तक आग बेकाबू हो गया व ग्रामीणों का प्रयास भी विफल रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement