तेरह प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया लक्ष्मीपुुर. प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए हुए नामांकन में गुरुवार 07 अप्रैल को नामांकन वापस लेने का तारीख था. जिसमें कुल 998 नामांकन में 13 प्रत्याशिओं ने अपना नामांकन वापस लिया जिसमें मुखिया पद से तीन, पंचायत समिति से सदस्य पद से 05 सरपंच पद से 02,पंच पद से 02 तथा वार्ड सदस्य पद से01 प्रत्याशी शामिल हैं.चुनाव मैदान में अब 985 प्रत्याशी रह गये है.जिन प्रत्याशियो ने अपना नामांकन वापस लिया हैं.उनमें से मुखिया पद से पिडरौन पंचायत से 02 प्रत्याशी देबेंद्र कुमार यादव एवं शिवदयाल कुमार खिलार पंचायत से नागेश्वर राम पंचायत समिति सदस्य पद से गौरा भाग 02 से तीन प्रत्याशी वर्तमान पंचायत समिति सदस्य की पत्नी टुनिया डूड्डू नजारी पंचायत से सुकुमारी देवी, सरपंच पद से खिलार पंचायत से दो प्रत्याशी अरुण कुमार एवं ब्रहमदेव कुमार यादव पंच पद से पिडरौन पंचायत के वार्ड एक से नंद किशोर पासवान हरला पंचायत के वार्ड नम्बर एक से सूर्यनारायण पंडित तथा वार्ड सदस्य पद से ककन चौर पंचायत के वार्ड नंबर सात के प्रत्याशी रिंकू देवी शामिल है. उक्त जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मूरमू ने देते हुए बताया कि चुनाव चिन्ह आज ही देना था. चुनाव चिह्न अनुमोदन हेतु जिला भेजा गया है. चुनाव चिह्न का आवंटन 09 अप्रैल को किया जायेगा. प्रखंड में चुनाव छठा चरण में 14 मई को कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
तेरह प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया
तेरह प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया लक्ष्मीपुुर. प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए हुए नामांकन में गुरुवार 07 अप्रैल को नामांकन वापस लेने का तारीख था. जिसमें कुल 998 नामांकन में 13 प्रत्याशिओं ने अपना नामांकन वापस लिया जिसमें मुखिया पद से तीन, पंचायत समिति से सदस्य पद से 05 सरपंच पद से 02,पंच पद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement