लखीसराय : गुरुवार को पिपरिया पुलिस ने विगत दिनों रेहुआ के पास हुए लूट की बाइक के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. उक्त बातें शुक्रवार को एसपी अशोक कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान कही. उन्होंने बताया कि शहर के कवैया थाना क्षेत्र औझवा पोखर निवासी रामाशीष मंडल के पुत्र सुनील कुमार 11 फरवरी को ससुराल जा रहे थे. रेहुआ गांव के समीप लाल दियारा जाने के क्रम में मोटरसाइकिल लूट ली गयी व उसके पास से मोबाइल व नकद रुपये की छिनतई की गयी थी. जिसको लेकर पिपरिया थाना में मामला दर्ज किया गया था.
मामले को लेकर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में अमित कुमार के घर छापेमारी की. जहां से बाइक बरामद किया गया. बाइक बरामद होते ही उसके पिता को पूछताछ के लिये थाना लाया गया तथा अमित कुमार की गिरफ्तारी हुई. अमित कुमार के द्वारा बताये गये स्वीकारोत्क बयान में इस कांड में अपने साथी कुंदन कुमार व छोटू कुमार उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया गया. मौके पर पिपरीया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार उपस्थित थे.