कुपोषित बच्चों के इलाज के लिए शुरू किया गया है पोषण पुनर्वास केंद्र
Advertisement
पोषण पुनर्वास केंद्र बंद रहने से लाभुक परेेशान
कुपोषित बच्चों के इलाज के लिए शुरू किया गया है पोषण पुनर्वास केंद्र लखीसराय : कुपोषित बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिये सदर अस्पताल में पोषण पुनर्वास केंद्र की स्थापना की गयी थी. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण पोषण पुनर्वास केंद्र महीनों से बंद है. पोषण पुनर्वास केंद्र में पांच […]
लखीसराय : कुपोषित बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिये सदर अस्पताल में पोषण पुनर्वास केंद्र की स्थापना की गयी थी. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण पोषण पुनर्वास केंद्र महीनों से बंद है. पोषण पुनर्वास केंद्र में पांच वर्ष से कम उम्र के कुपोषित बच्चों का उपचार किया जाता है. कुपोषित बच्चों के कुपोषण दर को 33 प्रतिशत से कम कर चार प्रतिशत लाना पोषण पुनर्वास केंद्र का मुख्य उद्देश्य है.
गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों की माता को रख कर उन्हें पोषण व स्वच्छता को लेकर जागरूक किया जाता है. जब तक कुपोषित बच्चों के वजन में 15 प्रतिशत की वृद्धि नहीं हो जाती है और पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाय तब तक उसे केंद्र में रखा जाता है. कुपोषित बच्चों की देखभाल के लिये केंद्र में चिकित्सक, नर्स स्टाफ, फिडिंग डेमोन्सट्रेटर, रसोइया, केयर टेकर व गार्ड की तैनाती की जाती है.
पोषण पुनर्वास केंद्र में भरती कुपोषित बच्चों व उनके माताओं को निर्धारित मीनू के अनुसार भोजन दिया जाता है.इसके लिये अभिभावक से कोई शुल्क नहीं लेने का प्रावधान है. इसके अतिरिक्त पोषण पुनर्वास केंद्र में जितना दिन तक बच्चा रहता है उतने दिन तक मताओं को भी क्षति पूर्ति राशि का भुगतान बच्चे के स्वस्थ होने के बाद घर लौटने के समय दिये जाने का प्रावधान है. वहीं कुपोषित बच्चों व मां को इलाज के लिये केंद्र तक लाने वाली आशा कार्यकर्ताओं को भी प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान है.
केंद्र तक पहुंचाने का तरीका
जिले के सभी संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका या सहायिका व आशा कार्यकर्ता को अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराने की जिम्मेवारी दी गयी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
अस्पताल उपाधीक्षक डा मुकेश कुमार ने बताया कि जिस स्वयंसेवी संस्था को पोषण पुनर्वास केंद्र चलाने की जिम्मेवारी दी गई थी वह केंद्र बंद कर चला गया. पोषण पुनर्वास केंद्र को पुन: चालू कराने को लेकर विभाग को पत्र लिखा गया है. पोषण पुनर्वास केंद्र को जल्द से जल्द चालू कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement