11 से देशव्यापी हड़ताल
Advertisement
सातवें वेतन आयोग के विरोध में रेलकर्मियों की गेट मीटिंग
11 से देशव्यापी हड़ताल झाझा : सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के विरोध में बुधवार को रेलवे कर्मचारियों ने मेमू शेड में गेट मीटिंग का आयोजन किया. बैठक में यूनियन नेता मुरारी सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार रेलवे कर्मचारियों की हितों की रक्षा की अनदेखी कर रही है. सातवें वेतन मानकों के अनुरूप वेतन […]
झाझा : सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के विरोध में बुधवार को रेलवे कर्मचारियों ने मेमू शेड में गेट मीटिंग का आयोजन किया. बैठक में यूनियन नेता मुरारी सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार रेलवे कर्मचारियों की हितों की रक्षा की अनदेखी कर रही है. सातवें वेतन मानकों के अनुरूप वेतन न देकर नित नयी योजनाएं बना रही है. इसलिए इसके विरोध में आगामी 11 अप्रैल से देशव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया गया है.
हड़ताल की सफलता को ले 11 व 12 फरवरी को प्रत्येक रेलवे कर्मचारियों से मिलकर अपने पक्ष में करने का निर्णय लिया है. जिसमें अधिक से अधिक कर्मचारियों को सातवें वेतन की सच्चाई बतायी जायेगी. बताया कि आगामी 11 मार्च को अल्टीमेटम दिया जाएगा और सरकार यदि तब भी नजर अंदाज करेगी तो 11 अप्रैल से हड़ताल पर सभी कर्मचारी चला जाएगा.
रेल के प्रत्येक कार्यलयों में जाकर एक-एक कर्मचारियों से मिला जाएगा तथा उन्हें वास्तु स्थिति के बारे में विस्तृत रूप से बताया जाएगा. कहा इसकी तैयारी जोर -शोर से चल रही है. मौके पर मनोज कुमार, डीएनके सिंह, सुनील कुमार सिंह, बीके झा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement