स्थायी दुकानदार के कारण लगता है जामअतिक्रमण कर मुख्य सड़क पर सजाते हैं अपनी दुकानफोटो संख्या : 03 चित्र परिचय: अतिक्रमण कर दुकान चलाता स्थानीय दुकानदार, फोटो संख्या :04चित्र परिचय: फुटपाथ से आगे सड़क पर लगा तिलकुट की दुकान,फोटो संख्या : 05चित्र परिचय: फुटपाथ से लेकर सड़क तक सजा स्थाई फल का दुकानफोटो संख्या : 06 चित्र परिचय: फुटपाथ से लेकर सड़क तक अतिक्रमण कर सजाया किराना सामानप्रतिनिधि, लखीसरायजिले के व्यस्ततम मुख्य सड़क पर इन दिनों स्थायी दुकानदार के द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर अपनी दुकान का सामान लगाने से शहर होकर गुजरने वाले वाहन व यात्री को जाम से रूबरू होना पड़ता है. जिला प्रशासन के द्वारा अभियान के नाम पर खाना पूर्ति की जाती है जिससे शहर के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन दुकानदार सभी बातों से दूर रहकर अपनी दुकानदारी में लगे रहते हैं. इनके द्वारा अतिक्रमण करने के कारण लोगों को वाहन तो दूर पैदल चलने वाले यात्री भी काफी परेशानी से आगे बढ़ते हैं. स्थानीय दुकानदार पर जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण पर रोक लगाने के लिए समुचित कार्रवाई की मांग स्थानीय यात्रियों ने की है ताकि लोग अपने गंतव्य स्थान पर समय से पहुंच सके. संजय कुमार ने कहा कि दुकानदार इस कदर अपनी मनमानी करते हैं कि फुटपाथ पर स्लेब लगाने के साथ ही तिलकुट दुकानदार उस पर कोयला फोड़ते देखे गये तो उस फुटपाथ की क्या गुणवत्ता रहेगी. मुकेश कुमार ने कहा कि स्थानीय लोगों को चलने के लिए नगर प्रशासन के द्वारा फुटपाथ का निर्माण किया गया लेकिन एक भी दिन यात्री फुटपाथ पर नहीं चल पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क पर नाले का निर्माण हो रहा है उसके ऊपर से अतिक्रमण के कारण जाम भयानक रूप ले लेती है. जाम से निजात के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. जबकि अतिक्रमणकारी दुकानदार अपने दुकान के सामने अवैध रूप से सामान लगाना नहीं छाड़ते हैं. इसके लिए कभी-कभी नप पदाधिकारी के द्वारा खानापूर्ति की जाती है. इस संबंध में ट्रैफिक प्रभारी विनोद कुमार ठाकुर ने कहा कि अतिक्रमण हटाना नप या प्रशासन का कार्य है अगर अतिक्रमण हट जाये तो जाम से 90 प्रतिशत तक छुटकारा मिल सकता है. वहीं नप पदाधिकारी सुरेश रजक ने कहा कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर जुर्माना वसूला जाता है उन्होंने कहा कि इन दुकानदारों को जागरूक होकर अपनी दुकान को नियमित स्थान पर लगाना चाहिए, जिससे जाम से निजात के अलावे यात्री को सुविधा मिल सके.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्थायी दुकानदार के कारण लगता है जाम
स्थायी दुकानदार के कारण लगता है जामअतिक्रमण कर मुख्य सड़क पर सजाते हैं अपनी दुकानफोटो संख्या : 03 चित्र परिचय: अतिक्रमण कर दुकान चलाता स्थानीय दुकानदार, फोटो संख्या :04चित्र परिचय: फुटपाथ से आगे सड़क पर लगा तिलकुट की दुकान,फोटो संख्या : 05चित्र परिचय: फुटपाथ से लेकर सड़क तक सजा स्थाई फल का दुकानफोटो संख्या : […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement