प्रखंड में शिक्षा का हाल बदहाल प्रतिनिधि, अलीगंजसरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार किये जाने को लेकर कई सकारात्मक कदम उठाये है. स्कूलों में मिड डे मील, पोशाक, छात्रवृत्ति राशि, साईकिल राशि सहित कई सरकारी योजनाओं को क्रियान्वित कर रखी है. ताकि शिक्षा से वंचित बच्चे शिक्षा की यह कदम काफी हद तक सफल भी रहा. इन योजनाओं को क्रियान्वित किये जाने से स्कूलों में बच्चों की संख्या में लगातार इजाफा हो रही है. बच्चों के माता-पिता भी बच्चों को शिक्षा देने के लिए तत्पर दिखायी दे रही है. प्रखंड क्षेत्र में शिक्षको के अनियमित कार्यकलाप से शिक्षा व्यवस्था बदहाल हो गया है. स्कूलों में संचालित मीड-डे-मील योजनाओं की खानापूर्ति की जा रही है. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक की शिकायत है कि मीनू के अनुसार बच्चों के बीच खाना नहीं परोसी जाती है. मीड डे मील की राशि की बंदरवाट की जा रही है. प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी क्षेत्र में अधिकांश विद्यालयों की स्थिति बद से बदतर है. अभी एक सप्ताह पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के निरीक्षण में कई विद्यालय में समय पूर्व बंद रहना,शिक्षक बिना सूचना के गायब,मीनू के अनुसार भोजन नहीं बनने का मामला पाया गया था. इसके उपरांत भी शिक्षकों के कार्यकलाप में बदलाव नहीं आने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. क्या कहते हैं बीइओ इस बाबत बीइओ सर्वेश्वर दत्त मिश्र ने बताया कि समय से शिक्षकों का विद्यालय नहीं पहुंचने की शिकायत मिली है. जांच कर वैसे शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी.
लेटेस्ट वीडियो
प्रखंड में शक्षिा का हाल बदहाल
प्रखंड में शिक्षा का हाल बदहाल प्रतिनिधि, अलीगंजसरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार किये जाने को लेकर कई सकारात्मक कदम उठाये है. स्कूलों में मिड डे मील, पोशाक, छात्रवृत्ति राशि, साईकिल राशि सहित कई सरकारी योजनाओं को क्रियान्वित कर रखी है. ताकि शिक्षा से वंचित बच्चे शिक्षा की यह कदम काफी हद तक सफल भी रहा. […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
