लखीसराय/चानन : जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र व चानन प्रखंड अंतर्गत सिंगारपुर गांव कारगील मोड़ के समीप स्थित भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड का चानन पेट्रोलियम सेंटर में शनिवार की रात अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल छिड़क कर पेट्रोल पंप के नॉजल में आग लगा दी. जिससे नॉजल बुरी तरह जल कर क्षतिग्रस्त हो गया. इस संबंध में पेट्रोल पंप के मालिक अरबिंद यादव ने बताया कि घटना की रात मुंशी इंद्रदेव खाना खाकर अंदर सो रहा था.
तकरीबन रात के 12 बजे अज्ञात आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने मुंशी को पंप का अंदर से बंद दरवाजा खोलने को कहा. जब मुंशी ने दरवाजा नहीं खोला तो अपराधियों ने शीशा तोड़ डाला व बगल में रखे टायर को लेकर नॉजल में आग लगा दी. अपराधी बोलचाल में भोजपुरी भाषा का प्रयोग कर रहे थे.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी चलते बने. बाद में मुंशी के द्वारा घटना की सूचना पेट्रोल पंप मालिक को दी गयी. घटना को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में आवेदन दिया गया है. इस संदर्भ में सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.