17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली डाबर लाल दंत मंजन बरामद

नकली डाबर लाल दंत मंजन बरामदटेलवा बाजार की घटनापांच किलाे पाउडर व नकली डब्बा किया गया जब्तफोटो 14 (थाना में पड़ा बरामद दंत मंजन का डब्बा एवं पाउडरप्रतिनिधि, सिमुलतला क्षेत्र के टेलवा बाजार से रविवार को थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में नकली डाबर लाल दंत मंजन व डब्बा को बरामद किया है. सूत्रों […]

नकली डाबर लाल दंत मंजन बरामदटेलवा बाजार की घटनापांच किलाे पाउडर व नकली डब्बा किया गया जब्तफोटो 14 (थाना में पड़ा बरामद दंत मंजन का डब्बा एवं पाउडरप्रतिनिधि, सिमुलतला क्षेत्र के टेलवा बाजार से रविवार को थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में नकली डाबर लाल दंत मंजन व डब्बा को बरामद किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस व्यवसाय में संलिप्त कारोबारी लगभग दो माह से मंजन बनाकर बाजारों में सप्लाय कर रहा था. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नवनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टेलवा बाजार निवासी रंजीत सिंह द्वारा किराये पर दिये गये मकान से लगभग एक हजार डाबर का खाली डब्बा व पांच किलो दंत मंजन पाउडर बरामद किया गया है. मकान मालिक ने यह मकान किसी भूषण वर्मा नामक व्यक्ति को किराये पर दिया था. हालांकि छापेमारी के दौरान उक्त व्यक्ति मौके से फरार हो गया. इस मामले में डाबर इंडिया लिमिटेड कोलकाता के जांच पदाधिकारी रोहित सिंह के आवेदन पर थाना कांड संख्या 55/15 मं प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. इस संदर्भ में जांच अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि जैसे ही हमलोगों को इस नकली सामान के बनाने की सूचना मिली हमलोग देवघर आकर कैंप कर रहे हैं. इसकी सूचना सिमुलतला थानाध्यक्ष को दिया और उनके द्वारा किया गया प्रयास का परिणाम सब के सामने है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें