शिक्षक की परंपरा का करें निर्वहन : डीईओ फोटो : 14(दीप प्रज्वलित करते डीईओ बीएन झा,डीपीओ व अन्य)सोनो : इग्नु द्वारा संचालित सत्र 2010-12 के डीपीई कार्यक्रम में उत्तीर्ण सोनो व झाझा प्रखंड के 204 शिक्षक-शिक्षिकाओं के 6 माह के संवर्धन कार्यक्रम का समापन रविवार को समारोहपूर्वक किया गया़ प्लस टू उच्च विद्यालय सोनो के सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र के प्राचार्य सह समन्वयक व विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुणदेव राय ने किया़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी महेंद्र झा, रुश्तम अली, झाझा बीईओ श्याम सुंदर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया़ दोनों प्रखंड की शिक्षिकाओं द्वारा स्वागत गीत व अभियान गीत की प्रस्तुति दी गयी़ डीईओ श्री झा ने संवर्धन कार्यक्रम से प्रशिक्षित तमाम शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित होने पर बधाई देते हुए कहा कि अब आपसे समाज को एक नई उम्मीद जगी है. इसलिए उनकी उम्मीदों पर आप खरा उतरें़ शिक्षक की परंपराओं का आप निर्वाहन करें़ उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि संवर्धन में सतत व व्यापक मूल्यांकन के प्रशिक्षण का उपयोग करेंगे़ समय से 5 मिनट पूर्व विद्यालय पहुंचने व विद्यालय से छुट्टी के 5 मिनट बाद आने के मूल मंत्र को आत्मसात करने का सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में सुसाध्यकर्ताओं द्वारा प्राप्त जानकारियों का उपयोग कर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएं़ डीपीओ महेंद्र झा ने कहा कि आप शिक्षक पढ़ाने से पूर्व स्वाध्याय भी जरूर करें और बच्चों के जानकारी के सापेक्ष्य उन्हें शिक्षा दें़ पदाधिकारियों व प्रशिक्षकों द्वारा बताये बातों के अनुसार ईमानदारी से कार्य करें़ आप अपने में पढ़ाने का भाव पैदा करें़ रुश्तम अली ने अपने संबोधन में शिक्षकों को कहा कि शिक्षकों को हर हाल में समय का पालन करते हुए नीयत समय में अपने पाठ्य को पूरा करें़ झाझा बीईओ श्री सिंह ने कहा कि आप तकनीकी आधारित शिक्षा देने का प्रयास करें और खुद भी विषय पर अध्ययन करें़ प्राचार्य अरुणदेव राय ने डीईओ सहित सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया़ अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने कहा कि बच्चों से भावनात्मक रूप से जुड़ कर उन्हें उचित ज्ञान देने का ईमानदारी से प्रयास करें. इससे बड़ी पूजा और कोई नहीं हो सकती़ इसलिए स्कूल रूपी मंदिर में आप अपने को पुजारी समझें. अब आपको संवर्धन की मजबूती मिली है. इसलिए इसका भरपूर उपयोग स्कूल में बच्चों के बीच करें़ कार्यक्रम को सेवानिवृत शिक्षक बागेश्वरी सिंह, साधनसेवी महेंद्र प्रसाद वर्मा सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया़ मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक गोपाल सिंह,रत्नेश्वर रजक, साधनसेवी कृष्णकांत सिंह व निवास सिंह, वरीय शिक्षक रामसागर सिंह, अमरनाथ पांडेय सहित कई गणमान्य व शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे़ शिक्षिकों की ओर से अतिथियों को चादर व उपहार देकर सम्मानित किया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
शक्षिक की परंपरा का करें नर्विहन : डीईओ
शिक्षक की परंपरा का करें निर्वहन : डीईओ फोटो : 14(दीप प्रज्वलित करते डीईओ बीएन झा,डीपीओ व अन्य)सोनो : इग्नु द्वारा संचालित सत्र 2010-12 के डीपीई कार्यक्रम में उत्तीर्ण सोनो व झाझा प्रखंड के 204 शिक्षक-शिक्षिकाओं के 6 माह के संवर्धन कार्यक्रम का समापन रविवार को समारोहपूर्वक किया गया़ प्लस टू उच्च विद्यालय सोनो के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement