14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल संसाधन मंत्री आज करेंगे कुंडघाट का निरीक्षण

जल संसाधन मंत्री आज करेंगे कुंडघाट का निरीक्षण सिकंदरा. जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सिकंदरा पहुंच कर जिले की बहुचर्चित सिंचाई परियोजना कुंडघाट जलाशय योजना के निर्माण कार्य का जायजा लेंगे. इस दौरान उनके साथ सिंचाई विभाग के प्रधान सचिव,मुख्य अभियंता,सिंचाई प्रमंडल सिकंदरा के कार्यपालक अभियंता समेत सिंचाई विभाग के कई […]

जल संसाधन मंत्री आज करेंगे कुंडघाट का निरीक्षण सिकंदरा. जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सिकंदरा पहुंच कर जिले की बहुचर्चित सिंचाई परियोजना कुंडघाट जलाशय योजना के निर्माण कार्य का जायजा लेंगे. इस दौरान उनके साथ सिंचाई विभाग के प्रधान सचिव,मुख्य अभियंता,सिंचाई प्रमंडल सिकंदरा के कार्यपालक अभियंता समेत सिंचाई विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. वहीं डैम के निरीक्षण के पश्चात स्थानीय निरीक्षण भवन में मंत्री ललन सिंह, सिंचाई विभाग के पदाधिकारियों के साथ डैम के निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा करेंगे. मंत्री के आगमन को लेकर क्षेत्र के किसानों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. ज्ञात हो कि कुंडघाट डैम मानसून पर निर्भर क्षेत्र के किसानों के लिये किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा. 2007 में तत्कालीन क्षेत्रीय सांसद ललन सिंह के प्रयासों से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुंडघाट डैम का शिलान्यास किया था़ ऐसे में क्षेत्र के किसान जल संसाधन मंत्री के रूप में पहली बार सिकंदरा आ रहे ललन सिंह के स्वागत के लिये उत्सुक नजर आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें