फाइनल में छीड़पत्थर ने दुमका को हराया चकाई. प्रखंड के चकाई मिशन मैदान में रविवार को आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में प्रखंड के छीड़पत्थर की टीम ने झारखंड के दुमका टीम को एक गोल से हरा कर खिताब पर कब्जा कर लिया. बताते चलें कि निर्धारित समय तक दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी थी. बराबरी पर मैच समाप्ति के उपरांत रेफरी के निर्णयानुसार खेल का परिणाम पेनाल्टी शूट आउट के द्वारा हुआ. जिसमें छिड़पत्थर ने दो-एक से जीत दर्ज की़ बतातें चले कि प्रखंड के अल्फा स्पोर्टिंग क्लब चड़री द्वारा 18 दिसंबर को फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. जिसमें 32 टीमों ने भाग लिया़ सेमीफाईनल में गदहरा टीम ने ताराखार को हरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया़ टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि फादर थामस तथा फ्रं ासिस ने फाईनल में जीत दर्ज करने वाली टीम छीड़पत्थर की टीम को शील्ड प्रदान की़ इसके आलवे विजेता एवं उपविजेता टीम को एक-एक बड़ा खस्सी इनाम स्वरूप दिया गया़ तीसरे नंबर पर रहने वाली गदहरा फुटबाल टीम तथा चौथे नंबर पर रहने वाली ताराखार की टीम को भी एक-एक छोटा खस्सी इनाम में दिया गया़ फुटबाल मैच में निर्णायक की भूमिका जैकब सोरेन ने निभायी़ मौके पर धर्मेंद्र रजक,शंकर हांसदा,जोसेफ बेसरा,बबलू सोरेन, अवध किशोर तुरी,जीतराम हांसदा सहित सैंकड़ों दर्शक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
फाइनल में छीड़पत्थर ने दुमका को हराया
फाइनल में छीड़पत्थर ने दुमका को हराया चकाई. प्रखंड के चकाई मिशन मैदान में रविवार को आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में प्रखंड के छीड़पत्थर की टीम ने झारखंड के दुमका टीम को एक गोल से हरा कर खिताब पर कब्जा कर लिया. बताते चलें कि निर्धारित समय तक दोनों टीमें एक भी गोल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement