24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति की मांग को लेकर जाम

सिकंदरा: छात्रवृत्ति राशि की मांग को लेकर प्राथमिक विद्यालय मकतब महादेव सिमरिया के दर्जनों छात्रों ने गुरुवार को सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग को महादवे सिमरिया के पास जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार बुधवार को महादेव सिमरिया पंचायत के सभी विद्यालयों में छात्रवृत्ति राशि बांटने की तिथि निर्धारित थी. विद्यालय के दर्जनों बच्चे अपने अभिभावक के […]

सिकंदरा: छात्रवृत्ति राशि की मांग को लेकर प्राथमिक विद्यालय मकतब महादेव सिमरिया के दर्जनों छात्रों ने गुरुवार को सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग को महादवे सिमरिया के पास जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार बुधवार को महादेव सिमरिया पंचायत के सभी विद्यालयों में छात्रवृत्ति राशि बांटने की तिथि निर्धारित थी. विद्यालय के दर्जनों बच्चे अपने अभिभावक के साथ छात्रवृत्ति राशि लेने विद्यालय पहुंचे. लेकिन छात्रवृत्ति राशि बांटने की तिथि पूर्व से निर्धारित होने के बावजूद भी विद्यालय में छात्रवृत्ति राशि नहीं बांटी गयी. इससे आक्रोशित दर्जनों छात्रों ने अपने अभिभावकों के साथ सिकंदरा-जमुई मुख्यमार्ग को महादेव सिमरिया के पास जाम कर दिया. वहीं जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिकंदरा पुलिस व महादेव सिमरिया पंचायत के उपमुखिया मो मंजूर आलम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा से इस संबंध में बात की. इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा छात्रवृत्ति राशि बांटने का आदेश विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दिया गया. इसके बाद छात्रों व अभिभावकों ने सड़क जाम हटाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें