लखीसराय : जिले के दियारा क्षेत्र में वन्य प्राणियों के आतंक से किसान त्राहिमाम हैं. किसानों ने वन प्रमंडल मुंगेर से फसल सुरक्षा के लिए वन्य प्राणियों से मुक्ति दिलाने की मांग की है. दियारा क्षेत्र में किसानों ने रबी फसल के साथ बड़े पैमाने पर साग-सब्जी, टमाटर, मिर्च की बुआई की है. जिसको वन्य प्राणी नील गाय,
वन सुअर द्वारा फसल को बड़े पैमाने पर बर्बाद किया जा रहा है. साथ ही किसानों को फसल सुरक्षा को लेकर रात्रि जागरण करना पड़ता है. फिर भी वन्य प्राणी फसल बर्बाद करने में बाज नहीं आ रहे. इससे किसान त्राहिमाम हैं. किसान प्रह्लाद सिंह, नरेश सिंह, शिवरंजन सिंह सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि दियारा क्षेत्र में वन्य प्राणियों के आतंक से तारबूज, आलू व अन्य साग सब्जी की खेती करना किसानों ने बंद कर दिया है.
जो भी फसल दियारा क्षेत्र में लगाया जाता है उसे वन्य प्राणी बरबाद कर देते हैं. जिससे किसानों को प्रति वर्ष लाखों रुपये का चूना लगता है. इन लोगों ने वन प्रमंडल पदाधिकारी से मांग की है कि दियारा क्षेत्र में वन प्राणी से मुक्ति दिलायी जाय. जिससे किसान की लगाई फसल सुरक्षित हो सके.