बिना पढ़ाई के ही बोर्ड की परीक्षा देंगे 40 छात्र-छात्राएं प्रतिनिधि, संग्रामपुर सरकारी शिक्षा व्यवस्था बदहाली के दौर से उबर नहीं पा रहा है. आलम यह है कि छात्र-छात्राएं बगैर शिक्षक के ही पढ़ाई करने को विवश हैं. प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चंदनिया में वर्ग दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई होनी है. लेकिन यहां उच्च विद्यालय के लिए एक भी शिक्षक पदस्थापित नहीं है. अलबत्ता यह कि विद्यालय के 40 छात्र-छात्राएं वर्ष 2016 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे.छात्र-छात्राओं का दुर्भाग्य यह है कि उन्हें एक भी दिन विद्यालय में क्लास करने का मौका नहीं मिला. वहीं करोड़ों की लागत से उच्च विद्यालय के भवन का निर्माण कराया जा रहा है. यह बात पूरी तरह विभागीय उदासीनता के लिए पर्याप्त है. कहती हैं छात्र-छात्राएं 10 वीं कक्षा के छात्र प्रमोद कुमार जीतेंद्र कुमार, सौरभ कुमार, शिवम राज, राहुल कुमार, आरती कुमारी, दिवेश यादव ने बताया कि वर्ष 2014 में जबरदस्ती 9 वीं कक्षा में विद्यालय में कराने बाध्य किया गया. पहले तो खुश हुए कि अब गांव में ही रह कर पढ़ना है. लेकिन हम सभी छात्र-छात्राओं का भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. विद्यालय में उच्च विद्यालय के एक भी शिक्षक नियुक्त नहीं किये जाने की वजह से हमलोग क्लास करने से वंचित रहे. बगैर शिक्षक और क्लास किये ही परीक्षा में बैठना मजबूरी है. कहते हैं प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि मध्य विद्यालय में ही शिक्षकों की कमी है. फिर उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भला कैसे संपन्न करायी जा सकती है. इस कारण वर्ष 2015 में नवम वर्ग में एक भी छात्र-छात्राओं का नामांकन नहीं लिया गया. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचना दे दी गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिना पढ़ाई के ही बोर्ड की परीक्षा देंगे 40 छात्र-छात्राएं
बिना पढ़ाई के ही बोर्ड की परीक्षा देंगे 40 छात्र-छात्राएं प्रतिनिधि, संग्रामपुर सरकारी शिक्षा व्यवस्था बदहाली के दौर से उबर नहीं पा रहा है. आलम यह है कि छात्र-छात्राएं बगैर शिक्षक के ही पढ़ाई करने को विवश हैं. प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चंदनिया में वर्ग दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई होनी है. लेकिन यहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement