25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ा भाई नंदीवर्द्धन ने जन्म स्थान में स्थापित कराया था महावीर की प्रतिमा

बड़ा भाई नंदीवर्द्धन ने जन्म स्थान में स्थापित कराया था महावीर की प्रतिमा संपादक सर के ध्यानार्थप्रतिनिधि, जमुई युवा काल में ही राजपाट व संसारिक सुख को त्याग कर मोक्ष की प्राप्ति हेतु गृह त्याग किये महावीर की यादगार में उनके बड़े भाई नंदीवर्द्धन द्वारा करीब 2600 वर्ष पूर्व उनके जीवन काल में ही यह […]

बड़ा भाई नंदीवर्द्धन ने जन्म स्थान में स्थापित कराया था महावीर की प्रतिमा संपादक सर के ध्यानार्थप्रतिनिधि, जमुई युवा काल में ही राजपाट व संसारिक सुख को त्याग कर मोक्ष की प्राप्ति हेतु गृह त्याग किये महावीर की यादगार में उनके बड़े भाई नंदीवर्द्धन द्वारा करीब 2600 वर्ष पूर्व उनके जीवन काल में ही यह प्रतिमा जन्म स्थान में स्थापित किया गया था. जैन श्वैतांबर सोसाइटी के अखिल भारतीय अध्यक्ष कमल सिंह रामपुरिया, बिहार प्रदेश जैन सोसाइटी के सचिव प्रदीप जैन बताते हैं कि पांच सौ किलो की यह प्रतिमा वर्ल्ड की सबसे कीमती पत्थरों में है.इसका कीमत लगाना मुमकिन नहीं है.अर्थात यह प्रतिमा धार्मिक दृष्किोण के अलावे भी बेशकीमती है.सचिव श्री जैन ने घटना के बाबत कहा कि इस घटना से प्रदेश की साख शर्मसार हो रहा है. देश व विदेश से भी जन्म स्थान आते हैं सैलानी जिले के सिकंदरा प्रखंड स्थित लछुआड़ जैन धर्मशाला के प्रबंधक महेश्वर मिश्रा बताते हैं कि भगवान महावीर की पावन भूमि जन्म स्थान देश के सभी राज्य और विदेश से सालों भर जैन सैलानी आते हैं.लेकिन देश के महाराष्ट, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश,झारखंड और बिहार से काफी संख्या में जैन सैलानी आते हैं.खास कर जाड़ा के मौसम में तीन-चार माह सैकड़ों की संख्या में जैन सैलानी रोज आते है.जिनका एक मात्र उद्देश्य जन्मस्थान पहुंच कर भगवान महावीर का दर्शन व नमन करना ही होता है.जन्मस्थान को लेकर जिले की पहचान हैै देश के महानगर में भीजैन सोसाइटी के सदस्य सहित आसपास के लोगों का मानना है कि चारों ओर पहाड़ व जंगल से घिरा मनोरम वादी में स्थित 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्म स्थली जन्मस्थान को लेकर जमुई जिला की पहचान बिहार सहित अन्य प्रदेशों में है. लेकिन मगवान महावीर की प्रतिमा की चोरी जैसी घटना से जिला की पहचान में बदनुमा धब्बा लगा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें