मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण को ले एएनएम की बैठक मेदनीचौकी : सोमवार को सूर्यगढ़ा पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सत्येंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर एएनएम की बैठक हुई. बैठक में वैसे क्षेत्र की कार्य योजना बनायी गयी, जहां टीकाकरण का कम आच्छादन हुआ है. इस योजना में दूरस्थ क्षेत्रों को भी शामिल किया गया, जहां तीन माह में एक बार भी टीकाकरण कार्यक्रम नहीं चलाया गया है. इस कार्यक्रम के तहत आगामी 7,8,10 एवं 12 दिसंबर को टीकाकरण होना है. बैठक में बुधौली बुनकर पंचायत की एएनएम ललिता कुमारी ने बताया कि अनुसूचित जनजाति बाहुल्य पंचायत के कानीमोह, शीतला, घोघर घाटी व काशी टोला गांवों में टीकाकरण के लिए इसे कार्य योजना में शामिल किया गया है. मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार के अलावा एएनएम रेखा कुमारी, वनीता कुमारी, चित्ररेखा कुमारी, सुभद्रा कुमारी, रामदुलारी कुमारी ,चिंता कुमारी, अनिता कुमारी सहित 64 एएनएम उपस्थित थी.सड़क हादसे में दो घायलमेदनीचौकी. मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के खावा गांव के समीप एनएच 80 पर रविवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार व बाइक की आमने सामने की टक्कर में मेदनीचौकी निवासी विकास कुमार व माणिकपुर निवासी बीरेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. बाइक पर सवार दोनों युवक सूर्यगढ़ा की ओर आ रहे थे, जबकि कार मुंगेर की ओर जा रही थी. स्थानीय पुलिस जवान की मदद से दोनों घायलों को सूर्यगढ़ा पीएचसी में भरती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया.सम्मानित थानाध्यक्ष को दी बधाईमेदनीचौकी. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा को लखीसराय एसपी दीपक वर्णवाल ने सम्मानित कि है. इस पर क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों ने उन्हें बधाई दी है. अपराध पर काबू पाने, संजीदगी के साथ कांडों का निष्पादन करने, दुर्दांत व फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने, हत्या, लूट, चोरी के कांडों सहित मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन करने के लिए उनको सम्मानित किया गया. बधाई देने वालों में जिला पार्षद अमित सागर, ताजपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कैलाश पोद्दार, वंशीपुर के मुखिया प्रतिनिधि विजय वर्मा, खावा राजपुर के मुखिया प्रतिनिधि भूदेव महतो, अवगिल रामपुर के मुखिया अजय पासवान, ताजपुर के पूर्व मुखिया अमरदीप पटेल, जदयू नेता प्रवीण कुमार पंकज आदि शामिल हैं.क्रिकेट टूर्नामेंट 20 से चानन: 20 दिसंबर से प्रखंड के कुंदर गांव स्थित शिव पार्वती मंदिर के प्रांगण में शिव पार्वती क्रिकेट क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करेगा. उक्त आशय की जानकारी क्लब के अध्यक्ष नरेश राम तथा उपाध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से दी. बताया कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए किसी भी टीम से 701 रुपया इंट्री फीस लिया जायेगा.रबी महोत्सव का आयोजनचानन: सोमवार को प्रखंड मुख्यालय इटौन में प्रखंड स्तरीय रबी महोत्सव सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अंचलाधिकारी जय प्रकाश ने किया. महोत्सव में प्रखंड कृषि पदाधिकारी इंद्रदेव दास ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कृषि से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कृषि संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर किसान कृषि कार्यालय से संपर्क करें, जिसे समय पर दूर किया जा सके. हलसी से आये कृषि वैज्ञानिक राहुल कुमार वर्मा ने रबी फसल, दलहन, तेलहन एवं सब्जी उत्पादन के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा कृषि विज्ञान केंद्र हलसी के डाॅ संजीव रंजन ने पशु रोग तथा उसके उपचार के बारे में किसानों को जानकारी दी. वहीं कृषि समन्वयक रंजीत कुमार, चंद्रभूषण कुमार, प्रवेश कुमार, रामानंद तथा सहायक तकनीकी प्रबंधक ललन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी ने रबी महोत्सव पर किसानों को संबोधित किया. मौके पर कृषि सलाहकार सुलेखा कुमारी, उचित कुमार, बीरेंद्र कुमार, रामप्रिय कुमार, संजय दास, लखन पासवान, शशिभूषण राय, संतोष कुमार, मुंशी पासवान, शिवनंदन बिंद, अर्जुन सिंह सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे.प्रो डाॅ नीरज आठ को करेंगे प्राचार्य पद पर योगदानफोटो संख्या-04-डा.नीरज राज सिंहलखीसराय: प्रो डाॅ नीरज राज सिंह आठ दिसंबर को जामिया मिलिया इस्लामियां इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य पद पर योगदान करेंगे. प्रो डाॅ नीरज की इस सफलता से क्षेत्र के लोगों में खुशी है. जिले के बड़हिया निवासी श्री नीरज ने 12वीं तक की शिक्षा गांव से ही पूरी की. 12वीं की परीक्षा में 96.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र में रिकॉर्ड बनाया. उसी वर्ष आइआइटी में उन्हें 271वां स्थान प्राप्त हुआ. इसके बाद उन्होंने आइआइटी मद्रास से नेविगेशनल फिजिक्स से बीटेक किया और एडवांस नेविगेशनल साईंस से एमटेक में पूरे भारत में चौथा स्थान प्राप्त किया. बाद में कार्डिफ लंदन स्थित फिलट्रॉनिक रिसर्च सेंटर कंपनी में सीनियर साइंटिस्ट के रूप में कार्य किया.बहुमुखी प्रतिभा के धनी डाॅ नीरज ने न्यूटन्स लॉ ऑफ कूलिंग इफेक्ट्स की गलतियों में सुधार करते हुए नया लॉ दिया, जिसे कूलिंग इफेक्ट्स 2014 बाय डाॅ नीरज राज सिंह के नाम से जाना जाता है.नेशनल एक्सपो-2015 प्रथम राष्ट्रीय व्यापार मेला का उद्घाटन आजप्रतिनिधि, लखीसरायस्थानीय केआरके उच्च विद्यालय के खेल मैदान में मंगलवार को नेशनल एक्सपो-2015 प्रथम राष्ट्रीय व्यापार मेला का आयोजन होगा. यह व्यापार मेला छह दिसंबर तक चलेगा. उक्त जानकारी मेला के प्रबंध निदेशक शब्बीर अहमद ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी. उन्होंने बताया कि व्यापार मेला रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ भागलपुर तथा नाइस इंडिया पटना के सहयोग से लगाया जा रहा है. इसमें हैण्डलूम, हैण्डी क्राफ्ट तथा दैनिक उपयोगी वस्तुओं की बिक्री सह प्रदर्शनी लगायी जायेगी. उन्होंने बताया कि मेला में लगभग पांच हजार वस्तुओं की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. मेला का उद्घाटन एडीएम किशोरी चौधरी करेंगे. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में डीडीसी रमेश कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकी सिंह तथा केआरके उच्च विद्यालय के प्राचार्य निरंजन सिंह, डाॅ नबाव इकबाल अख्तर उपस्थित रहेंगे. श्री अहमद ने बताया कि व्यापार मेला में 500 लोगों को सीधा रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. मेला में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, झारखंड तथा पश्चिम बंगाल आदि प्रदेशों के स्टॉल लगाये जा रहे हैं, जिसमें हरियाणा एवं राजस्थान की उच्च कोटि की चादर, एसी सेट, सोफा सेट, दीवान सेट, तौलिया, तकिया कवर,परदा, रजाई तथा उत्कृष्ट प्रकार के कंबल का स्टॉल भी रहेगा. वहीं उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के शीशम तथा सागवान की लकड़ी के हाथ से बने शानदार, राजशाही एवं कलात्मक अंदाज वाले वुड कार्विंग फर्नीचर जैसे महाराजा सोफा सेट, महाराजा डबल बेड बॉक्स, डायनिंग टेबुल, दिवान, कुशन, दीवान बेड आदि के स्टॉल लगाये जायेंगे. पश्चिम बंगाल के स्टाइलिश कंपनी के सोफा सेट, डबल बेड, डायनिंग टेबुल, अलमीरा, सेंटर टेबुल , कार्नर स्टैंड के अलावा भदोही यूपी के विश्व प्रसिद्ध कालीन की फुल रेंज भी उपलब्ध करायी जायेगी. इसके अलावा भागलपुर के सिल्क वस्त्र, किचेन वेयर, इंटीमेशन ज्वेलरी, हरियाणा की साडि़यां, हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रिक तंदूर, रोटी मेकर, टावर कूलर के अलावा विभिन्न प्रकार के लगभग 5 हजार वस्तुओं की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. श्री अहमद ने बताया कि मेला में आये लोगों के मनोरंजन के लिए प्रतिदिन गजल, नाटक,गीत-संगीत, सांस्कृतिक तथा शैक्षणिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. बच्चों के मनोरंजन के लिए मिक्की माउस तथा झूले का भी प्रबंध किया गया है. वहीं फूड पवेलियन में विभिन्न प्रदेशों के लोकप्रिय व्यंजन का भी स्टॉल रहेगा. मेला सुबह के 11 बजे से शाम के 8 बजे तक संचालित होगा. रिजा फैजी के द्वारा एकंरिंग की जायेगी. प्रेस वार्ता के दौरान मेला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ आरए कमाल, आरबीकेजीएस के सचिव अलीम अंसारी ,नाइस इंडिया के मुख्य पदाधिकारी ऋषि राज सिंह, तिलक डेका, ज्योति बरडोले,जय नवल, जहांगीर अंसारी, मुमताज अहमद, मनोज कुमार व पंडितजी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण को ले एएनएम की बैठक
मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण को ले एएनएम की बैठक मेदनीचौकी : सोमवार को सूर्यगढ़ा पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सत्येंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर एएनएम की बैठक हुई. बैठक में वैसे क्षेत्र की कार्य योजना बनायी गयी, जहां टीकाकरण का कम आच्छादन हुआ है. इस योजना में दूरस्थ क्षेत्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement