रंगदारी मांगने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार
जमुई : पुलिस ने होटल नीरज इंटरनेशनल के मालिक समेत शहर के कई नामचीन व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के आरोप में बोकारो (झारखंड) से खैरा थाना क्षेत्र के हथियापत्थर निवासी मो रईस अंसारी को गिरफ्तार किया है.
इस बाबत जानकारी देते हुए अवर निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि यह युवक विगत कुछ महीनों से कभी सुरेश मुंडा(मरियम पहाड़ी,चकाई), गरीब मियां, दिवाकर सिंह,शंकर साव आदि के नाम ेसे अपने को नक्सली बता कर होटल नीरज इंटरनेशनल के मालिक से 20 लाख रूपये की मांग की थी. इसके अलावे भी शहर के कई व्यवसायियों से रंगदारी की मांग कर रहा था.
रंगदारी के मामले को लेकर होटल नीरज इंटरनेशनल के मालिक द्वारा 15 नवंबर को सदर थाना को लिखित आवेदन दिया गया था. पुलिस इस पर लगातार नजर रख रही थी.
कभी इसका टॉवर लोकेशन सोनो का अगहरा में मिल रहा था तो कभी बोकारो में. पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर उक्त युवक के खिलाफ कांड संख्या 300/15 के तहत मामला दर्ज कर बोकारो से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.