हेडिंग: कटोरिया से हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार-नक्सली मंटू खैरा का करीबी है हरीश यादव -बस, जेसीबी व मोबाइल टावर जलाने की घटनाओं में था शामिल प्रतिनिधि, कटोरिया (बांका)कटोरिया-फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित मोथाबाड़ी पंचायत के गुरुरायडीह गांव से रविवार को पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है़ गिरफ्तार नक्सली हरीश यादव ग्राम गुरुरायडीह है़ वह नक्सली मंटू खैरा का करीबी है़ छापेमारी दल का नेतृत्व एएसपी (अभियान) ललन कुमार पांडेय कर रहे थे़ दल में बांका पुलिस के अलावा एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर व भारी संख्या में जवान शामिल थे़ जानकारी के अनुसार मंटू खैरा गिरोह ने बस, जेसीबी व मोबाइल टावर जलाने की घटनाओं को अंजाम दिया था, जिसमें नक्सली हरीश यादव भी शामिल था़ हरीश के छोटे भाई वीरेंद्र यादव को भी 12 सितंबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वह बांका जेल में है़ गिरफ्तार हरीश यादव से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है़ ज्ञात हो कि दो सप्ताह से बेलहर अनुमंडल के कटोरिया, चांदन, बेलहर, आनंदपुर, सूइया आदि थाना क्षेत्रों में नक्सली गतिविधि बढ़ी है़ नक्सली संगठन के बड़े नेताओं के भी बांका-जमुई जिला के बॉर्डर एरिया के जंगलों में शरण लेने की सूचना है़ आशंका जतायी जा रही है कि नक्सली संगठन क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. हालांकि नक्सल प्रभावित सभी थाना व ओपी के पुलिस पदाधिकारियों को पूर्व से ही अलर्ट कर दिया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
हेडिंग: कटोरिया से हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
हेडिंग: कटोरिया से हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार-नक्सली मंटू खैरा का करीबी है हरीश यादव -बस, जेसीबी व मोबाइल टावर जलाने की घटनाओं में था शामिल प्रतिनिधि, कटोरिया (बांका)कटोरिया-फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित मोथाबाड़ी पंचायत के गुरुरायडीह गांव से रविवार को पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है़ गिरफ्तार नक्सली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement