17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डांस फिनाले शो का हुआ आयोजन

डांस फिनाले शो का हुआ आयोजन फोटो 12 (फीता काट कर कार्यक्रम का उदघाटन करते समाजसेवी आई पी गुप्ता)झाझा. बीते रात्रि प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी विद्यालय मैदान में नटराज डांस एकेडमी द्वारा आयोजित डांस फिनाले शो का उद्घाटन समाजसेवी ई आई गुप्ता ने फीता काट कर किया़ मौके पर अपने संबोधन में समाजसेवी श्री […]

डांस फिनाले शो का हुआ आयोजन फोटो 12 (फीता काट कर कार्यक्रम का उदघाटन करते समाजसेवी आई पी गुप्ता)झाझा. बीते रात्रि प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी विद्यालय मैदान में नटराज डांस एकेडमी द्वारा आयोजित डांस फिनाले शो का उद्घाटन समाजसेवी ई आई गुप्ता ने फीता काट कर किया़ मौके पर अपने संबोधन में समाजसेवी श्री गुप्ता ने सर्वप्रथम आयोजक के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि झाझा ऐसे स्थानों पर इस तरह का कार्यक्रम को होना सराहनीय है. श्री गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है़ आवश्यकता है उसे निखारने की. जिसे यह संस्थान बखूबी निभा रहा है़ उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों, छात्र-छात्राओं का हौसला आफजायी करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में इमानदारी से मेहनत कर आप अपना तथा अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं. मौके पर उन्होंने प्रतिभावन छात्रों को अपने तरफ से भी हर-संभव सहयोग करने की बात कहा. देर रात तक चले इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने गणेश वंदना से लेकर कई मनोरंजक गीत एवं डांस प्रस्तुत किया़ मौके पर संस्थान के निदेशक राहुल कुमार उर्फ मोनू झा ने जानकारी देते हुए बताया कि झाझा के बच्चों को डांस में बेहतर करवाने के लिए सतत प्रयत्नशील हूं. मौके पर उपस्थित लोगों ने संस्थान के संस्थापक स्व़ अनुपम माथुरी को पुष्प सुमन अर्पित कर नमन किया़ फिनाले के प्रथम तीन प्रतिभागी को समाजसेवी आइ पी गुप्ता ने पुरस्कृत किया़ मौके पर बबलू सिंह,नितिन चंदेल,दिलीप झा सहित काफी संख्या में छात्र-छात्रा उनके अभिभाभक संगीत पे्रमी लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें