22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई : अधेड़ की गोली मार हत्या

जमुई : अधेड़ की गोली मार हत्याहरिहरपुर गांव की घटनाव्यवसायी मदन मिस्त्री की हत्या मामले के नामदज अभियुक्त अवधेश महतो का करीबी था कृष्णाप्रतिनिधि, सिकंदराथाना क्षेत्र के मथुरापुर व हरिहरपुर गांव के बीच बहियार में मंगलवार को बेखौफ अपराधियों ने एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी़ मृतक कृष्णा महतो (50 वर्षीय) […]

जमुई : अधेड़ की गोली मार हत्याहरिहरपुर गांव की घटनाव्यवसायी मदन मिस्त्री की हत्या मामले के नामदज अभियुक्त अवधेश महतो का करीबी था कृष्णाप्रतिनिधि, सिकंदराथाना क्षेत्र के मथुरापुर व हरिहरपुर गांव के बीच बहियार में मंगलवार को बेखौफ अपराधियों ने एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी़ मृतक कृष्णा महतो (50 वर्षीय) कुरहाडीह गांव के खेलाड़ी टोला का निवासी था़ घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की पड़ताल कर रही है. मृतक कृष्णा महतो हार्डवेयर व्यवसायी मदन मिस्त्री हत्याकांड के नामजद अभियुक्त अवधेश महतो का करीबी माना जाता था़ घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुटी है.नौवागढ़ी में युवक की गोली मार हत्याअपराधियों ने संजय को मारी तीन गोलीविरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने किया एनएच जामरास्ते को लेकर चल रहा था विवाद, दी गयी थी धमकीमुंगेर. मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग एनएच-80 पर नौवागढ़ी काली स्थान के पास मंगलवार की शाम अपराधियों ने संजय कुमार महतो (32 वर्ष) नामक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने उसे तीन गोली मारी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय उच्च पथ को जाम कर दिया. पूजा का सामान खरीदने जा रहा थारामनगर थाना क्षेत्र के बारिश टोला नौवागढ़ी निवासी संजय कुमार महतो पूजा का समान खरीदने नौवागढ़ी बाजार जा रहा था. काली स्थान के पास पहले से घात लगाये अपराधियों ने उसे तीन गोली मारी. एक गोली उसके सर व दूसरे उसके गल्फरे में मारी गयी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बाजार क्षेत्र में गोली चलते ही भगदड़ मच गयी और लोग इधर-उधर भागने लगे. स्थानीय लोगों ने युवक को उठा कर सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मुंगेर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललित मोहन शर्मा, मुफस्सिल एवं नयारामनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. मृतक का बड़े भाई रंजीत कुमार ने बताया कि पड़ोस के ही हरिश्चंद्र महतो से रास्ता को लेकर विवाद चल रहा था तथा हरिश्चंद्र महतो की पत्नी ने कुछ दिन पहले संजय को धमकी भी दी थी. पुलिस मृतक के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें