15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1. बाजार में पसरा सन्नाटा

1. बाजार में पसरा सन्नाटा 2. वाहनों कि लगी कतार3.मतगणना केंद्र के बाहर तैनात पुलिस.4. कचहरी चौक पर मौजूद पुलिस के जवान 5. टीवी पर मतगणना का समाचार देखते लोग 6.मतगणना केंद्र के बाहर लगी लोगों की भिड़7. झाझा विधान सभा से राजद के उम्मीदवार रविंद्र यादव के घर पर टीवी देखते लोग8.जीत के बाद […]

1. बाजार में पसरा सन्नाटा 2. वाहनों कि लगी कतार3.मतगणना केंद्र के बाहर तैनात पुलिस.4. कचहरी चौक पर मौजूद पुलिस के जवान 5. टीवी पर मतगणना का समाचार देखते लोग 6.मतगणना केंद्र के बाहर लगी लोगों की भिड़7. झाझा विधान सभा से राजद के उम्मीदवार रविंद्र यादव के घर पर टीवी देखते लोग8.जीत के बाद लोगो का अभिनंदन करती चकाई विधान सभा की विजयी प्रत्याशी सावित्री देवी 9. शव के पस विलाप करते परिजन9 ए. शव के साथ सड़क जाम कर प्रदर्शन करते ग्रामिण 10. सोनो में टीवी पर रुझान देखते समर्थक 11. जीत के बाद प्रमाण पत्र दिखाते जमुई विधान सभा से विजयी प्रत्याशी विजय प्रकाश12. झाझा विधान सभा के पराजित प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री दामोदर रावत 13. जमुई विधान सभा के पराजित प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक अजय प्रताप 14. सिकंदरा विधान सभा से विजय प्रत्याशी सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी15. झाझा विधान सभा से विजय प्रत्याशी डा. रविंद्र यादव 16. चकाई विधान सभा के पराजित प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक17. मतगणना के बाद इभीएम सील करते मतगाणना कर्मी 18. झाझा विधान सभा से पराजित प्रत्याशी शिव शंकर सिंह 19. जमुई के निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र मंडल और झाझा के जदयू प्रत्याशी दामोदर रावत मतगणना के दौरान 20. सुनसान पड़ी जिला मुख्यालय कि सड़क 21. जूलूस निकालते महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थक 22. सोनो दुर्गा मंदिर में माथा टेकती महागठबंधन की विजय प्रत्याशी सावित्री देवी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें