नहीं चले वाहन, यात्री परेशान फोटो: 01चित्र परिचय- मतगणना के कारण वाहन नहीं चलने से परेशान यात्रिफोटो: 02चित्र परिचय- माथे पर गठरी लेकर जाती महिलांएफोटो: 03चित्र परिचय- मतगणना गेट पर फुल माला लेकर खड़े कार्यकर्ताफोटो: 04चित्र परिचय- विद्यापीठ चौक पर तैनात पुलिस बल फोटो:05चित्र परिचय- मतगणना केंद्र पर लगी भीड़फोटो: 06चित्र परिचय-चाय दुकान एवं अन्य जगह पर खड़े लोगफोटो:07चित्र परिचय- बाजार समिति के पास सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मीफोटो: 08चित्र परिचय- पचना रोड के पास टीवी देखते हुए पुलिसकर्मीफोटो: 09चित्र परिचय- मतगणना केंद्र के पास जमा भीड़ को हटाती पुलिसफोटो: 10चित्र परिचय-मतगणना केंद्र के पास खुली पटाखे की दुकानफोटो: 11चित्र परिचय- मतगणना का रूझान टीवी पर देखते लोगफोटो:12 चित्र परिचय- जानकारी मिलते ही टीवी की और झुकती भीड़फोटो:13चित्र परिचय- बड़हिया के एक होटल में टीवी देखते लोगफोटो: 14चित्र परिचय- नो इंट्री में वाहन को रोकते जवानफोटो: 15चित्र परिचय- सड़कों पर फलैग मार्च करते जवान. प्रतिनिधि, लखीसराय रविवार को जिले के दो विधान सभा क्षेत्र 168, लखीसराय व 167, सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र के बाजार समिति परिसर में अलग अलग मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बड़े पैमाने पर चौक चौबंद व्यवस्था की थी. इसमें परिंदा भी पर नहीं मार सके. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जमुई मोड़ से बालिका विद्यापीठ चौक तक जगह जगह पुलिस जवानों की तैनात किया था. पचना रोड मोड़ व समाहरणालय जमुई मोड़ पर पुलिस ने चेक पोस्ट की व्यवस्था की थी. जिससे की शहर में छोटे बड़े वाहनों का परिचालन न हो. इसके अलावे बाइक सवार लोगों का भी बाजार समिति की और जाने पर प्रतिबंध था. इसके अलावे विद्यापीठ से जमुई मोड़ तक दंडाधिकारी पुलिस बल के साथ गश्ती करते रहे. हालांकि बाजार समिति के मुख्य द्वार के आगे हजारों एनडीए व महागंठबंधन के कार्यकर्ता अलग अलग समूह बना कर परिणाम जानने का लेकर उत्सुक खड़े थे. जिसको लेकर पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी कई बार भीड़ को तितर बितर करते रहे. फिर भी कार्यकर्ता परिणाम को जानने को लेकर उत्सुक रहे.रूझान के उतार चढ़ाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं में कभी खुशी कभी गम जिले के दो विधान सभा क्षेत्र 168,लखीसराय एवं 167, सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र का मतगणना के प्रथम चरण के दौरान महागंठबंधन प्रत्याशी रामानंद मंडल व प्रह्लाद यादव के पक्ष में दिखा. वैसे ही महा गंठबंधन के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा बाजार समिति के मुख्य द्वार के आगे सड़क पर होने लगा. ज्यों ज्यों परिणाम महागंठबंधन के पक्ष में आता गया वैसे वैसे कार्यकर्ताओं में उमंग भी बढ़ता चला गया. यह सिलसिला चौथा राउंड तक रहा. ज्योहिं पाचवां राउंड में एनडीए प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा को बढ़त मिली वैसे ही एनडीए कार्यकर्ता में उत्साह बढ़ गया वहीं महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई. हलांकि सूर्यगढ़ा विधान सभा में महागंठबंधन प्रत्याशी को प्रारंभ से हि मिली बढ़त को बरकरार रहने के कारण कार्यकर्ताओं में उमंग बरकरार दिखा.लखीसराय विधान सभा के मतगणना में उतार चढ़ाव होने से इस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं खुशी और गम देखने को मिला.महा गंठबंधन कार्यकर्ता का हौसला काफी बुलंद था.मतगणना के प्रारंभिक रूझान को देख एनडीए कार्यकर्ताओं ने छोड़े पटाखे लखीसराय: बिहार विधान सभा का प्रथम चरण में भाजपा के पक्ष में रूझान आते ही एनडीए कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे और सड़क पर उतर कर दीपावली की तरह करीब एक घंटे तक पटाखे छोड़ते दिखे. जैसे की दीपावली हो. ज्योहिं एक घंटे के बाद महागंठबंधन के पक्ष में रूझान आना प्रारंभ हुआ वैसे ही एनडीए कार्यकर्ता अपने घरों में जाकर दुबक गये . वहीं महागठबंधन के कार्यकर्ता टीवी देखकर पार्टी की सरकार बनाती देख आपस में खुशी बांटते दिखे. टीवी सेट से चिपके रहे लोग बिहार विधान सभा चुनाव की परिणाम देखने के लिए सात बजे से ही आम जन टीवी देखने के लिए बैठ गये.वहीं जिले के कई इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में धनतेरस की खरीदारी करने आये भीड़ के पांव भी मतगणना की रूझान की जानकारी लेने को तत्पर दिखे.जिले के कई होटलों ,कपड़े दुकानों में भी टीवी लगाये हुए थे जिसको देखने के लिए आम जन के साथ ही कार्य में लगाए गए पुलिस के जवान भी ड्यूटी छोड़कर रूझान देखने में लगे थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
नहीं चले वाहन, यात्री परेशान
नहीं चले वाहन, यात्री परेशान फोटो: 01चित्र परिचय- मतगणना के कारण वाहन नहीं चलने से परेशान यात्रिफोटो: 02चित्र परिचय- माथे पर गठरी लेकर जाती महिलांएफोटो: 03चित्र परिचय- मतगणना गेट पर फुल माला लेकर खड़े कार्यकर्ताफोटो: 04चित्र परिचय- विद्यापीठ चौक पर तैनात पुलिस बल फोटो:05चित्र परिचय- मतगणना केंद्र पर लगी भीड़फोटो: 06चित्र परिचय-चाय दुकान एवं अन्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement