20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलेक्ट्रिक सामानों का 50 से 60 लाख का होगा कारोबार

इलेक्ट्रिक सामानों का 50 से 60 लाख का होगा कारोबार फोटो : 2(इलेक्ट्रिक सामानों की सजी दुकान)जमुई . प्रकाश पर्व दीपावली को लेकर बाजार में इलेक्ट्रिक की कई स्थायी व अस्थायी दुकानों में लोगों की चहल-पहल काफी तेज हो गयी है. बाजार में रंग-बिरंगे सजावटी झालरों की ढ़ेर लगी हुई है. झालरों में मोमबती,दीया और […]

इलेक्ट्रिक सामानों का 50 से 60 लाख का होगा कारोबार फोटो : 2(इलेक्ट्रिक सामानों की सजी दुकान)जमुई . प्रकाश पर्व दीपावली को लेकर बाजार में इलेक्ट्रिक की कई स्थायी व अस्थायी दुकानों में लोगों की चहल-पहल काफी तेज हो गयी है. बाजार में रंग-बिरंगे सजावटी झालरों की ढ़ेर लगी हुई है. झालरों में मोमबती,दीया और फुल पत्ती के झालरों की भरमार लगी हुई है. विगत कुछ वर्षों में चाइनीज बल्ब और झालरों की मांग बढ़ जाने के कारण मिट्टी का दीया और मोमबत्ती के कारोबारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आधुनिकता के इस दौड़ में लोगों का रूझान इन रंग-बिरंगे आकर्षक झालरों की ओर काफी बढ़ गया है तथा लोगों के घरों में जलने वाले मिट्टी और रंग-बिरंगे मोमबतियों का स्थान इन झालरों ने ले लिया है. जिसके कारण लोग अब इन चाइनीज बल्बों और झालरों को बहुत अधिक पसंद करने लगे है. हालांकि लोगों का रूझान एलइडी लाइट की ओर ज्यादा बढ़ गया है. शहर में इलेक्ट्रिक की 70-80 दुकाने है. दीपावली में इन झालरों का 50-60 लाख रुपये का कारोबार होने की संभावना है. मोमबती की बिक्री में आयी कमीशहर के दुकानदारों की माने तो सस्ते सजाबटी झालरों के बाजार में आने से मोमबती की बिक्री काफी घट गयी है. पहले हमलोग दिपावली के अवसर पर दस से पंद्रह हजार रुपये तक का मोमबती बेच लेते थे. लेकिन अब बिक्री में काफी कमी आ गयी है. मोमबती के कारोबारी प्रकाश कुमार,अजय कुमार के मुताबिक पहले हमलोग दीपावली का काफी बेसब्री से इंतजार करते थे और एक-दो महीने पहले से ही मोमबती के तैयारी शुरू कर देते थे. मिट्टी के दीये से होती है रस्म अदायगी जहां बाजार में एक ओर बिजली के सजाबटी झालरों की बिक्री काफी तेज है. वहीं मिट्टी के दीयों की खरीदारी लोग सिर्फ रस्म अदायगी के लिए कर रहे है. पहले दीपावली के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में अपने घरों पर दीया जलाने के लिए खरीदारी करते थे. लेकिन वर्तमान में लोग पांच-दस दीया की खरीदारी भी नहीं के बराबर कर रहे हैं. रंग-बिरंगे झालरों की कीमत बल्ब – कीमत राईस बल्ब – 45 रुपया झालरदीया बल्ब – 50 रुपया झालरफ्लावर बल्ब – 70 रुपया झालरकैंडल बल्ब – 50 रुपया झालरडबल एक्शन बल्ब – 120 रुपया झालरअंगूर बल्ब – 70 रुपया झालरस्ट्रीप लाइट – 500 रुपया झालरएलइडी बल्ब – 50 रुपया झालर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें