सवा लाख की मांगी रंगदारी,परिजन हैं भयभीत रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार को बम से उडाने की मिली धमकीधोरैया. धनकुंड ओपी क्षेत्र के भल्लू ग्राम निवासी शंकर बगवै ने सवा लाख की रंगदारी मांगने को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि 31 अक्तूबर की सुबह जब वह उठा और मुख्य दरवाजा खोला तो दरवाजे के पास सादे कागज में रंगदारी के रुप में एक लाख पचीस हजार मांगने की धमकी भरा शब्द लिखा था़ पत्र में कहा गया था कि तीन नवंबर की शाम लाल कपड़ा में पैसा बांधकर देनी जोर पुल के पास रख दो नहीं, तो पूरे परिवार को बम से उडा देंगे़ पुलिस को सूचना देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी़कहते हैं ओपीध्यक्षधनकुंड ओपीध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने बताया कि अनुसंधान जारी है़ पुरानी दुश्मनी को लेकर शरारती तत्वों का भी काम हो सकता है़मारपीट की प्राथमिकी दर्जधोरैया. धनकुंड ओपी क्षेत्र के बबुरा ग्राम निवासी सजीमा खातून ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट किये जाने के आरोप में थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ प्राथमिकी में गांव के ही मो़ मोनाज व इसके पुत्र ओवेद उल्लाह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है़ सूचक ने कहा है कि चार नवंबर को घर के आंगन में बर्तन साफ कर रही है, तभी आरोपी आया और गालीगलौज करने लगा़ मना करने पर ईट से मारकर सर जख्मी कर दिया़ रंजिश का कारण पुराना विवाद बताया जाता है़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़अब तक नहीं मिला सहायता फोटो : 5 बांका 15 : अग्निपीडि़त से मिलते लोग प्रतिनिधि, रजौन. रजौन प्रखंड के कोतवाली व नन्दूचक गांव के अग्नि पीडि़तों को अब तक प्रशासन की ओर से कोई सहायता नहीं मिल सकी है. अग्नि पीडि़तों का परिवार अब भी खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है. हालांकि प्रशासन की उदासीनता के विपरीत स्वयंसेवी संस्था अग्नि पीडि़तों के बीच अपना दर्द बांटने में लगी है. गुरुवार को शिवमणि वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी की ओर से अग्निपीडि़तों के बीच कंबल, साड़ी, मग, ग्लास, बाल्टी आदि का वितरण कर अग्निपीडि़तों के दर्द पर मरहम लगाने का कार्य किया है. संस्था के सचिव शिवपूजन सिंह के नेतृत्व में संस्था के समीर कुमार, शैलेश कुमार, शनि कुमार, मनीष कुमार, नीरज कुमार चौधरी आदि ने राहत सामग्री का वितरण किया. संस्था के सचिव श्री सिंह ने कहा है कि आगलगी की घटना के तीन दिन बाद भी सरकारी सहायता नही मिलना काफी दुखद बात है. इस दौरान कोतवाली पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, विभाष कुमार, मो जमशेद आदि उपस्थित थे. योग शिविर का आयोजन फोटो : 5 बांका 16 : योग लेते लोग प्रतिनिधि, रजौन. प्रखंड के महादा गांव में पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार से पतंजलि योग पीठ के स्वामी रामदेव के शिष्य व जिला योग प्रचारक रविकांत योग के विभिन्न आयामों का स्वयं प्रदर्शन करते हुये लोगों को प्रशिक्षित करने में लगे है. इस शिविर में लोग योग शिविर में भाग ले रहे है. डायबिटीज, कब्ज, थाईराइड, हृदयरोग, रक्तचाप व मोटापा आदि से निजात पाने के लिये विभिन्न योगाभ्यास के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है. योग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे है. यह कार्यक्रम आज तक चलेगा. प्रशिक्षणप्रतिनिधि रजौन. 22 नवंबर से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर पोलियों कर्मियो को गुरुवार को प्रशिक्षण दिया गया. जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण में एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण का कार्य 12 नवंबर तक चलेगा.
Advertisement
सवा लाख की मांगी रंगदारी,परिजन हैं भयभीत
सवा लाख की मांगी रंगदारी,परिजन हैं भयभीत रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार को बम से उडाने की मिली धमकीधोरैया. धनकुंड ओपी क्षेत्र के भल्लू ग्राम निवासी शंकर बगवै ने सवा लाख की रंगदारी मांगने को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि 31 अक्तूबर की सुबह जब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement