23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांजा के पौधे पर भरना पड़ा जुर्माना

गांजा के पौधे पर भरना पड़ा जुर्माना अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के गौरीपुर का मामलाफोटो 5 बांका 13, 14 : गांजा का पौधा एवं गिरफ्तार अभियुक्त बांका : अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के जैष्टगौर नाथ मंदिर के निकट स्थित गौरीपुर के एक परिवार को एक पौधा गांजा के लिए गुरुवार को जुर्माना देना पड़ा. जानकारी के अनुसार […]

गांजा के पौधे पर भरना पड़ा जुर्माना अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के गौरीपुर का मामलाफोटो 5 बांका 13, 14 : गांजा का पौधा एवं गिरफ्तार अभियुक्त बांका : अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के जैष्टगौर नाथ मंदिर के निकट स्थित गौरीपुर के एक परिवार को एक पौधा गांजा के लिए गुरुवार को जुर्माना देना पड़ा. जानकारी के अनुसार डीएम के निर्देश पर क्षेत्र में उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब व अन्य नशीली पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के गौरीपुर गांव में की गयी छापेमारी के दौरान कुड़े के ढेर पर उगे एक गांजा के पौधे के लिए बटेश्वर कापरी के पुत्र अंती कापरी एवं रमेश्वर कापरी को गिरफ्तार कर विभाग के हाजत में डाल दिया गया. इस संबंध में अभियुक्त सहित उसके पिता ने बताया कि घर के सामने कुड़े के ढेर पर एक पौधा अपने से लगा था. जिसे हमलोगों ने छोड़ दिया था. विभागीय छापेमारी दश्ते ने वहां पहुंचकर पूछताछ की जो सही था. बाद में दोनों भाई को गिरफ्तार कर बांका ले आयी. छोड़ने के लिए जुर्माने की राशि की मांग की गयी है. उन्होंने बताया कि हम गरीब लोग इतने रुपये कहां से लाये समझ में नहीं आ रहा है. एक पौधा के सिवा और कुछ भी नहीं मिला है.कहते है उत्पाद अधीक्षक इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक समरजीत सिंह से पूछे जाने पर बताया कि इस संबंध में जो भी जानकारी लेनी है कार्यालय में आकर ले. साथ ही कहा कि इसकी जानकारी घटना स्थल से जाकर ले सकते है. मैं अभी छुट्टी पर हूं. इसके बाद जब प्रभारी शंभु मिश्रा से इस संबंध में जानकारी के लिए दूरभाष से संपर्क साधा, तो उन्होंने कॉल रीसिव नहीं किया. फिर बाद में उन्होंने बताया कि उसे पांच हजार जुर्माना वसूल करने के बाद छोड़ दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें