14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वी-मार्ट रीटेल काउंटर का शुभारंभ सात को

वी-मार्ट रीटेल काउंटर का शुभारंभ सात को फोटो : 7. जानकारी देते प्रोजेक्ट हेड राजू मंडल व अन्य.प्रतिनिधि, जमुई जिला मुख्यालय के महिसौड़ी चौक स्थित वी-मार्ट द किंग ऑफ रिटेल काउंटर का शुभारंभ सात नवंबर को किया जायेगा. इसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसकी जानकारी वी-मार्ट के प्रोजेक्ट हेड राजू मंडल […]

वी-मार्ट रीटेल काउंटर का शुभारंभ सात को फोटो : 7. जानकारी देते प्रोजेक्ट हेड राजू मंडल व अन्य.प्रतिनिधि, जमुई जिला मुख्यालय के महिसौड़ी चौक स्थित वी-मार्ट द किंग ऑफ रिटेल काउंटर का शुभारंभ सात नवंबर को किया जायेगा. इसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसकी जानकारी वी-मार्ट के प्रोजेक्ट हेड राजू मंडल व स्टोर मैनेजर हर्ष कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि वी-मार्ट का जमुई में बिहार का 24 वां स्टोर खोला जायेगा. यह फैशन स्टोर अपनी तरह का पहला परिवारिक फैशन स्टोर है जो जमुई में आपको वातानुकूलित अंतरराष्ट्रीय खरीदारी का अनुभव देगा. जमुई के लोगों के लिए वी-मार्ट एक ऐसा स्टोर भी है जो कि सबसे अच्दी कीमतों के साथ एक छत के नीचे पूरे परिवार के फैशन की जरूरतों को पूरा करेगा. उन्होंने बताया कि वी-मार्ट के पूरे देश में 102 में 119 स्टोर है. वी-मार्ट में खरीददारी करने वाले ग्राहकों को 1999 से 2998 की शॉपिंग पर दीवार घड़ी, 2999 से 3998 की शॉपिंग पर ओपटीमा रिस्ट वॉच, 3999 से 4998 की शॉपिंग पर डफल बैग,4999 या उससे ज्यादा की शॉपिंग पर आयरन,34999 से 49998 तक की शॉपिंग पर रेफ्रीजिरेटर व 49999 या उससे ज्यादा की शॉपिंग पर एलइडी दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस अनोखे नये स्टोर के खुल जाने से यहां के निवासियों को फैशन खरीददारी का एक नया अंतर्राष्ट्रीय अनुभव प्राप्त होगा. यहां के ग्राहकों को अत्याधुनिक डिजाईन वाले फैशन परिधान किफायती कीमतों में उपलब्ध हो सकेंगे. आने वाले दिनों में यह स्टोर फैशन के दीवाने ग्राहकों के लिए पसंदीदा गंतव्य बन कर उभरेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें