शराबियों के उत्पात से लोग परेशान प्रतिनिधि कटोरिया. प्रखंड के बड़वासनी पंचायत के लगभग दर्जनों गांव एवं घोरमारा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय लीलावरण स्थित धौवनी के पास शराब की अवैध बिक्री हो रही है. शराब उपलब्ध होने के कारण गांव में असामाजिक तत्वों के कारण लोग परेशान हैं. पंचायत के निमाटांड़, बड़वासनी हरिजन टोला, बाघमारी, घघरीजोर , हरीपुर भदोरिया, तरगच्छा, तरीपर , पपरेबा, नैयासी आदि गांवों में गुड़ व महुआ से अवैध शराब बनायी जा रही है. शराब पीकर लोगों द्वारा किये जा रहे हंगामे से लोग परेशान हैं. निमाटांड़ व बाघमारी सहित अन्य गांवों में लोग परेशान हैं.बंद पड़ा है एटीएम फोटो : 5 बीएएन 75 : बंद पड़ा एटीएम प्रतिनिधि, कटोरिया. कटोरिया बाजार बांका रोड स्थित यूकों बैंक एटीएम के भरोेसे लोगों का कोई काम नही हो पा रहा है़ इस जंगली क्षेत्र में दूर-दूर तक बाजार नही है़ कटोरिया मुख्य बाजार व प्रखंड होने के कारण दूरदराज से लोग यहां आते हैं. लेकिन पैसे की निकासी के लिए जब एटीएम के पास आते हैं, तो खाली हाथ निराश होकर वापस होना पड़ता हैं. इस संबंघ में आम लोग बताते हैं कि इस एटीएम का बराबर यही हाल देखा जाता हैं वहीं शाखा प्रंबंधक ने बताया कि एटीएम मशीन में खराबी आ जाने के कारण वरीय पदाधिकारी को लिखित सूचना दे दी गयी है़ मशीन ठीक होते ही एटीएम से पैसे की निकासी शुरू हो जायेगी़
BREAKING NEWS
Advertisement
शराबियों के उत्पात से लोग परेशान
शराबियों के उत्पात से लोग परेशान प्रतिनिधि कटोरिया. प्रखंड के बड़वासनी पंचायत के लगभग दर्जनों गांव एवं घोरमारा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय लीलावरण स्थित धौवनी के पास शराब की अवैध बिक्री हो रही है. शराब उपलब्ध होने के कारण गांव में असामाजिक तत्वों के कारण लोग परेशान हैं. पंचायत के निमाटांड़, बड़वासनी हरिजन टोला, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement