10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता दरबार का हुआ आयोजन

जनता दरबार का हुआ आयोजन लखीसराय. गुरुवार को जिलाधिकारी कक्ष में जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने जिला में योगदान के बाद पहली बार जनता दरबार का आयोजन किया. इसमें जिले के सातों प्रखंडों के दूर दराज के दो दर्जन फरियादियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, भूमि विवाद, वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा आवास आदि समस्याओं को लेकर फरियाद लगायी. जिस […]

जनता दरबार का हुआ आयोजन लखीसराय. गुरुवार को जिलाधिकारी कक्ष में जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने जिला में योगदान के बाद पहली बार जनता दरबार का आयोजन किया. इसमें जिले के सातों प्रखंडों के दूर दराज के दो दर्जन फरियादियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, भूमि विवाद, वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा आवास आदि समस्याओं को लेकर फरियाद लगायी. जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को जांचोपरांत उसका निष्पादन करने का निर्देश दिया. कुल मिला कर जनता दरबार में 23 मामले आये. जनता दरबार में अनुमंडल पदाधिकारी अंजनी कुमार, वरीय उप समाहर्ता मुकेश अग्रवाल, एडीएम किशोर चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकी सिंह आदि उपस्थित थे.किउल स्टेशन पर चला टिकट चेकिंग अभियानलखीसराय. गुरुवार को दानापुर रेल डिवीजन के किउल रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें 78 बेटिकट यात्री को पकड़ा गया. जिससे 20 हजार 325 रुपये जुर्माना वसूला गया. इस संबंध में मुख्य टिकट निरीक्षक एसएन झा ने बताया कि किउल रेलवे स्टेशन पर दर्जनों ट्रेनों में चेकिंग अभियान के तहत 78 बेटिकट यात्री पकडे गये जिसमें से 58 बेटिकट यात्री से 20 हजार 325 रुपये की वसूली की गयी. जबकि 20 यात्री को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. जिससे बेटिकट यात्रियों में हडकंप मचा हुआ है.बाइक चेकिंग अभियान लखीसराय. गुरुवार को टाउन थाना पुलिस के द्वारा थाना चौक पर बाइक चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें हेलमेट, कागजात, ड्राइविंग लाईसेंस की जांच की गयी. कुल मिला कर तीन दर्जन से अधिक बाइक की चेकिंग की गयी. जिससे बाइक सवार मे हड़कंप मचा हुआ है.दीपावली को लेकर सर्राफा बाजार में भी गरमीलखीसराय. दीपावली के मौके पर सालों से ज्वेलरी की खरीदारी होती आयी है. लोग धनतेरस के लिए सोने, चांदी खरीदना नहीं भूलते. समय के साथ ज्वेलरी के डिजाइन में भी बदलाव आया है. लोगों को अब लाइट वेट ज्वेलरी में भी फैंसी ज्वेलरी पसंद आ रही है. हाेल मार्क ज्वेलरी का भी चलन बढ़ा है.एक पखवारा पूर्व से ही सर्राफा बाजार में हो रही धनतेरस की तैयारीधनतेरस को लेकर सर्राफा बाजार में एक पखवारा पूर्व से तैयारी शुरू हो चुका है. अपनी पसंद की ज्वेलरी का ऑर्डर ग्राहक बुक करा चुके हैं, ताकि इसकी डिलीवरी धनतेरस के दिन सुनिश्चित करा सकें.हॉलमार्क देख खरीदें सोना चांदी सोना चांदी की खरीदारी में ग्राहकों के साथ धोखा नहीं हो इसको लेकर ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड की ओर से कड़े कदम उठाये जा रहे हैं. हाल के दिनों में हॉलमार्क ज्वेलरी का प्रचलन बढ़ने लगा है. स्वर्ण व्यवसायी विमल वर्मा के मुताबिक अब ग्रामीण इलाकों में भी होलमार्क ज्वेलरी का चलन बढ़ा है. सोने की कीमत में गिरावट का बाजार में दिख रहा असरसोने की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से गिरावट का दौर जारी है. इसका असर बाजार में भी देखने को मिल रहा है. इस धनतेरस सर्राफा बाजार में अच्छे कारोबार की संभावना है. कीमत देखते हुए धनतेरस व आनेवाले लगन को ध्यान में रखते हुए बुकिंग भी चल रही है. स्वर्ण व्यवसायी श्रवण कुमार वर्मा के मुताबिक एक सप्ताह के दौरान सोने की कीमत में प्रति दस ग्राम एक हजार रुपये की कमी आयी है. लोग धनतेरस का इंतजार कर रहे हैं. ग्राहक सोने की कीमत में आयी कमी का लाभ उठाने में पीछे नहीं है. पुष्प नक्षत्र में भी ग्राहकों ने सोने के आभूषण की खरीदारी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें