17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार मासूम बच्चों के सर से छीन गया मां बाप का साया

चार मासूम बच्चों के सर से छीन गया मां बाप का साया वृद्ध मां के विलाप से भर आयी लोगों की आंख फोटो 6(विलाप करती मृतक गोपाल दंपत्ति की वृद्ध मां आभा देवी एवं चारो संतान) प्रतिनिधि, सोनोमंगलवार की सुबह सोनो बाजार निवासी गोपाल गुप्ता के घर नियति ने ऐसा खेल खेला कि एक दो […]

चार मासूम बच्चों के सर से छीन गया मां बाप का साया वृद्ध मां के विलाप से भर आयी लोगों की आंख फोटो 6(विलाप करती मृतक गोपाल दंपत्ति की वृद्ध मां आभा देवी एवं चारो संतान) प्रतिनिधि, सोनोमंगलवार की सुबह सोनो बाजार निवासी गोपाल गुप्ता के घर नियति ने ऐसा खेल खेला कि एक दो नहीं बल्कि चार मासूम बच्चों के सर से मां बाप का साया छीन गया़ बिजली करंट से एक साथ अपने पापा गोपाल व मम्मी शांति की मृत्यु के बाद सभी बच्चे अवाक हो गये. पोस्टमार्टम के बाद जमुई से जैसे ही दोनों का शव गांव आया, मां व बच्चों के क्रंदन से माहौल बेहद गमगीन हो गया़ 8 वर्ष की तीसरी वर्ग में पढ़ने वाली बड़ी संतान कृति व 6 वर्ष का पुत्र क्रिश का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था़ बड़ी पुत्री कृति को यह समझ आ गयी थी कि उनके मम्मी पापा उन्हें छोड़ कर इस दुनिया से दूर चले गए है़ वो कभी अपने पाप व कभी अपनी मम्मी की शव से लिपटना चाहती़ जबकि अपनी दीदी को रोते देख क्रिश के अलावे 4 वर्षीय पुत्री कोमल व 3 वर्षीय पुत्र भोला भी रोने लगा़ चारों विलखते बच्चों को कलेजे से लगाये उनकी दादी पर तो जैसे दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा हो़ जवान बेटे व बहु की मौत और चार छोटे पोता पोती का यूं अनाथ होने का दर्द उसकी बूढ़ी आंखों में साफ दीख रहा था़ उसकी चीत्कार से पड़ोसियों की आंखे भर आयी़ आखिर न सिर्फ उसके बुढ़ापे का सहारा छीन गया. बल्कि अब तो इन मासूम बच्चों के लिए खुद उन्हें सहारा बनना पड़ेगा़ रोते रोते आकाश की ओर देख कर भगवान से पूछती कि आखिर उसने ऐसा कौन सा गुनाह किया कि एक झटके में घर की सारी खुशियां छीन कर जीवन भर का गम दे दिया़ बिलखती दादी से लिपटे भोला व कोमल को तो पता भी नहीं कि उसकी दादी व भाई बहन क्यों रो रहे है़ उन्हें लगता है कि अब पापा मम्मी उठकर उन्हें गोद में लेकर चुप करा देंगे़ बच्चों व उसकी बिलखती दादी को ढाढ़स देने वाली महिलाएं खुद अपनी आंसू नहीं रोक पा रही थी़ लोग ऐसी घटना से अचंभित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें