कृषि प्रक्षेत्र दिवस आयोजित फोटो : 10(क्रॉप कटिंग कराते जिला कृषि पदाधिकारी )गिद्धौर. प्रखंड के सेवा पंचायत के संसारपुर ग्राम में जिला कृषि विभाग द्वारा प्रक्षेत्र दिवस के अवसर पर शिविर आयोजित कर प्रखंड क्षेत्र के कृषकों को कृषि विभाग द्वारा धान की पैदावार के लिए मुहैया कराये गये खेतों में लगाये गये धान फसल के उन्नत प्रभेद आइ आर-64 एवं डी आर टी-1 की क्रॉप कटिंग करवा धान फसल के पैदावर की उपज का आकलन किया गया. बताते चलें की भारत में कृषि क्षेत्र में धान की पैदावार में बढ़ोत्तरी व धान के नये प्रभेदों को विकसित करने के क्षेत्र में कार्य कर रही विदेशी संस्थान इंटरनेशनल राइस रीसर्च इंस्टिच्यूट द्वारा विकसित धान के प्रभेद आई आर -64 एवं डीआरटी -1 किस्म के धान के पैदावार व प्रति हेक्टेयर कुल उपज का जायजा विदेशी संस्थान ईरी के राष्ट्रीय परामर्शी डाॅ मनीष द्विवेदी ने लिया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड के कृषकों को जानकारी देते हुए बताया कि भारत में कृषि क्षेत्र में धान की खेती को बढ़ावा देने के लिए इस उन्नत प्रभेद को विकसित किया गया है. धान के इस प्रभेद का इस्तेमाल कर कम पूंजी में अधिकाधिक लाभ अर्जित कर सकते हैं. वहीं डाॅ द्विवेदी के साथ चल रहे जिला कृषि पदाधिकारी समीर कुमार ने धान के क्रॉप कटिंग के मौके पर कृषकों से कहा की ईरी द्वारा इजाद इस उन्नत किस्म के धान को कम लागत में लगा कर अधिक लाभ अर्जित किया जा सकता है. जिसका सुखद परिणाम आप सबों के सामने है. उन्होंने प्रखंड के संसारपुर ग्राम के कृषक शकुं तला देवी , शंभु रविदास, जानकी यादव, कार्तिक यादव के खेतों में लगे धान आइ आर-64 एवं डी आर टी-1की 5-5 मीटर के अनुपात में क्रॉप कटिंग करा उपज का आकलन लिया. श्री कुमार ने बताया की एक एकड़ में लगभग 16 से 17 क्विंटल धान की पैदावार इन कृषकों के खेत में हुई है. जो आश्चर्य जनक है. उन्होंने कहा की कम वर्षा होने के बावजूद भी इस किस्म की धान को लगाकर कृषकों ने अधिक पैदावार की है. यह धान मात्र 165 दिनों में तैयार हो जाता है. धान में एक बिट में 19 से 20 कल्ले निकलते हैं व कृषकों को यह धान अन्य फसल के उपज के लिए भरपुर समय देती है. वहीं मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी के साथ चल रहे प्रखंड कृषि पदाधिकारी विशुनदेव प्रसाद यादव ने भी कृषकों को खेती के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी. इस मौके पर जिला कृषि समन्वयक पंकज कुमार सिंह, प्रखंड समन्वयक अवध बिहारी ,किसान सलाहकार पूनम कुमारी, शशिकांत रावत, धनुषधारी, गणेश मंडल, अरविंद कुमार, गुलाबी यादव के अलावे दर्जनों कृषक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कृषि प्रक्षेत्र दिवस आयोजित
कृषि प्रक्षेत्र दिवस आयोजित फोटो : 10(क्रॉप कटिंग कराते जिला कृषि पदाधिकारी )गिद्धौर. प्रखंड के सेवा पंचायत के संसारपुर ग्राम में जिला कृषि विभाग द्वारा प्रक्षेत्र दिवस के अवसर पर शिविर आयोजित कर प्रखंड क्षेत्र के कृषकों को कृषि विभाग द्वारा धान की पैदावार के लिए मुहैया कराये गये खेतों में लगाये गये धान फसल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement