पटेल सेवा संघ द्वारा हुआ रक्त जांच शिविर का आयोजन सोनो . पटेल सेवा संघ के बैनर तले जिला धानुक उत्थान समिति द्वारा सोमवार को स्थानीय मंडल टोला स्थित सामुदायिक भवन में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी़ इस अवसर पर समिति की ओर से नि:शुल्क रक्त जांच शिविर भी लगाया गया. जहां सदस्यगण के रक्त का जांच किया गया़ रक्त जांच के पीछे समिति का उद्देश्य समय पर जरूरतमंदों को रक्त दान करने से है़ सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि स्थानीय स्वास्थ्य प्रबंधक महेंद्र प्रसाद, समिति के जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, जिला महामंत्री राकेश कुमार सिंह, जिला संयोजक राजीव कुमार मंडल उर्फ राजू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया़ सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर व माल्यार्पण कर उन्हें याद किया़ आगंतुकों ने सरदार पटेल के संबंध में अपनी बातों को रखते हुए कहा कि उनके बताये मार्ग पर चल कर हम समाज के लिए कुछ कर सकते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समिति के प्रखंड अध्यक्ष रिंटू कुमार मंडल ने कहा कि हम संगठित होकर अपने समाज का विकास कर सकते है़ इस अवसर पर आयोजित रक्त समूह जांच के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए जिला महामंत्री ने कहा कि किसी दुर्घटना या गंभीर बीमारी के वक्त मरीजो को जरूरी रक्त की आसानी से उपलब्धता के लिए समिति के सदस्य रक्त दान को तैयार है़ सोनो में ब्लड बैंक की जरूरत को लेकर चर्चा के बीच स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि संभवत: अगले वित्तीय वर्ष में ब्लड बैंक की मांग पूरी हो जाए़ मौके पर दर्जनों सदस्यों ने अपने रक्त के नमूने जांच के लिए दिया़ कार्यक्रम का संचालन संयोजक अजीत कुमार रावत ने किया़ इस अवसर पर राजेश मेहता, अनुज मंडल, सुधीर मंडल, उमेश मंडल, रामखेलावन मंडल, रामचरित्र मंडल, चंद्र मोहन सिंह, मुकेश रावत, पप्पू रावत,राहुल रावत सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण मौजूद थे़
BREAKING NEWS
Advertisement
पटेल सेवा संघ द्वारा हुआ रक्त जांच शिविर का आयोजन
पटेल सेवा संघ द्वारा हुआ रक्त जांच शिविर का आयोजन सोनो . पटेल सेवा संघ के बैनर तले जिला धानुक उत्थान समिति द्वारा सोमवार को स्थानीय मंडल टोला स्थित सामुदायिक भवन में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी़ इस अवसर पर समिति की ओर से नि:शुल्क रक्त जांच शिविर भी लगाया गया. जहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement