मुखिया पति पर प्राथमिकी दर्ज सिकंदरा . थाना क्षेत्र के रोशनडीह गांव निवासी मो सिकंदर से पांच हजार रुपया मांगे जाने को लेकर महादेव सिमरिया की मुस्तकीम प्रवीण के पति सह उपमुखिया मंजूर आलम के खिलाफ सिकंदरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सिकंदर के बयान पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मंजूर आलम ने सिकंदर से 5 हजार रुपया रंगदारी की मांग की थी, वहीं रंगदारी नहीं देने पर मंजूर आलम ने सिकंदर को झुठे मुकदमे मे फंसाने व जान मारने की धमकी भी दी थी. जिसको लेकर रविवार को महादेव सिमरिया में सड़क जाम भी किया गया था. इस दौरान पुलिस ने सड़क जाम हटाने के लिए बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर दिया.वहीं लाठी चार्ज से आक्रोशित प्रदर्शनकरियों ने पुलिस बलों पर पथराव कर दिया था. इस मामले में भी अंचल अधिकारी धमेंर्द्र कुमार भारती ने सड़क जाम करने को लेकर सात लोगों को नामजद करते हुए सौ से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.दर्ज प्राथमिकी में ईटासागर के नीरज सिंह, बसैया के मिथिलेश सिंह,रांहम के रिशु राज,कोनन के सूरज कुमार, रोशनडीह के मो. सिकंदर व महादेव सिमरिया के बिटू सिंह, एवं प्रभाकर कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. ज्ञात हो कि रविवार को सड़क जाम के दौरान हुए लाठी चार्ज व पुलिस बलों पर हुए पथराव के बीच पुलिस ने उक्त सात लोगों को महादेव सिमरिया में हिरासत में लिया था. सोमवार सुबह सभी सात लोगों को पुलिस ने पीआर बॉड भरवाकर सिकंदरा थाना से जमानत दे दी है.
Advertisement
मुखिया पति पर प्राथमिकी दर्ज
मुखिया पति पर प्राथमिकी दर्ज सिकंदरा . थाना क्षेत्र के रोशनडीह गांव निवासी मो सिकंदर से पांच हजार रुपया मांगे जाने को लेकर महादेव सिमरिया की मुस्तकीम प्रवीण के पति सह उपमुखिया मंजूर आलम के खिलाफ सिकंदरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सिकंदर के बयान पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मंजूर आलम ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement