22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जाम कर रहे लोगों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर लोगों को पीटा

सड़क जाम कर रहे लोगों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर लोगों को पीटा फोटो : 9(सड़क जाम करते ग्रामीण)9ए(मौके पर पहुंचे एसपी)9 बी(सड़क जाम कर रहे लोगों की पिटायी करती पुलिस) सिकंदरा . महादेव सिमरिया निवासी मो. सिकंदर को साजिश के तहत गलत मुकदमे में फंसाने व पंचायत के मुखिया पति सह उपमुखिया मंजूर आलम […]

सड़क जाम कर रहे लोगों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर लोगों को पीटा फोटो : 9(सड़क जाम करते ग्रामीण)9ए(मौके पर पहुंचे एसपी)9 बी(सड़क जाम कर रहे लोगों की पिटायी करती पुलिस) सिकंदरा . महादेव सिमरिया निवासी मो. सिकंदर को साजिश के तहत गलत मुकदमे में फंसाने व पंचायत के मुखिया पति सह उपमुखिया मंजूर आलम द्वारा जान से मारने की धमकी दिये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को सिकंदरा जमुई मुख्य मार्ग को महादेव सिमरिया में जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे ग्रामीण एसपी जयंतकांत को मौके पर बुलाने व मुखिया पति मंजूर आलम की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का आरोप था कि मुखिया पति मंजूर आलम द्वारा महादेव सिमरिया में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है. सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ मो नेसार अहमद शाह, पुलिस इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार,अवर निरीक्षक विवेक भारती, बीडीओ विकास कुमार ने लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटवाने का प्रयास किया. लेकिन सड़क जाम कर रहे ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे. तकरीबन दो घंटे के सड़क जाम के बाद मौके पर पहुंचे आरक्षी अधीक्षक जयंतकांत ने सड़क जाम कर रहे लोगों पर लाठियां बरसनी शुरू कर दी. लाठी चार्ज होते ही पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों के साथ-साथ बूढ़े, बच्चे, वाहनों पर बैठे यात्री व खरीददारी करने बाजार आये लोगों की लाठी डंडे से बर्बरता पूर्वक पिटायी करनी शुरू कर दी. पुलिस के बर्बरता पूर्वक रवैये से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुसिल बल पर पथराव कर दिया. जिससे लगभग एक घंटे तक पूरा महादेव सिमरिया बाजार रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. पुलिस ने लोगों को धनवे रोड,पाठकचक रोड,महादेव सिमरिया बस्ती व बाजार में खदेड़-खदेड़ कर पीटा.पुलिस दुकानों में घुस कर व यात्री वाहनों से खींच-खींच कर लोगों की पिटायी किया. इस दौरान पुलिस ने सड़क जाम करने व उपद्रव फैलाने के आरोप में 6 लोगों को भी हिरासत में लिया. जिसमें से कई तो बाजार करने महादेव सिमरिया आये दूसरे गांव के लोग बताये जा रहे है. काफी मशक्कत के बाद स्थिति सामान्य होने पर एसपी जयंतकांत व डीसीएलआर संजय कुमार ने शांति समिति की बैठक कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें