35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लेटफॉर्म ऊंचा नहीं रहने से हो चुकी है कई मौतें

प्लेटफॉर्म ऊंचा नहीं रहने से हो चुकी है कई मौतें फोटो- 04चित्र परिचय: भलुई ब्लॉक हॉल्ट जहां अक्सर होता है हादसा चानन. दानापुर डिवीजन अंतर्गत भलुई हॉल्ट पर हाइ लेवल प्लेटफॉर्म नहीं रहने के कारण आधा दर्जन के आसपास लोगों की मौत ट्रेन पर चढ़ने या उतरने के क्रम में ट्रेन से कट कर हाे […]

प्लेटफॉर्म ऊंचा नहीं रहने से हो चुकी है कई मौतें फोटो- 04चित्र परिचय: भलुई ब्लॉक हॉल्ट जहां अक्सर होता है हादसा चानन. दानापुर डिवीजन अंतर्गत भलुई हॉल्ट पर हाइ लेवल प्लेटफॉर्म नहीं रहने के कारण आधा दर्जन के आसपास लोगों की मौत ट्रेन पर चढ़ने या उतरने के क्रम में ट्रेन से कट कर हाे चुकी है. फिर भी रेल पदाधिकारियों की नींद नहीं खुली. दुर्गा पूजा से दो दिन पूर्व काकन गांव के एक युवक की मौत भलुई हॉल्ट स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के क्रम में हो गयी थी. 25 अक्तूबर को रेवटा गांव निवासी वीरन मंडल की 60 वर्षीय मां की मौत इस स्टेशन के होम सिग्नल के पास हो गयी. वहीं गुरुवार को गोहरी गांव निवासी विशुन शर्मा की 50 वर्षीय पत्नी की मौत किऊल-वैद्यनाथधाम पैसेंजर ट्रेन से उतरने के क्रम में हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन से कट कर हो गयी. वह महिला ट्रेन से उतर कर चुरामनबीघा अपने ननद के पास जाने वाली थी. इनके अलावे कई जानें और भी गयी हैं. प्लेटफॉर्म ऊंचा नहीं होने के कारण उतरने और चढ़ने में खास कर महिलाओं व वृद्ध यात्रियों को काफी परेशानी होती है. जिसके कारण कई जानें जा चुकी हैं. प्लेटफॉर्म ऊंचा नहीं रहने, पैसेंजर ट्रेन के आने वक्त सिग्नल को हरा कर दिया जाता है जिससे ट्रेन रूकते ही चल पड़ती है और यात्री ठीक से उतर या चढ़ भी नहीं पाते हैं. जिस कारण वे समय से पहले ही काल के गाल में समा रहे हैं. गुरुवार को एक दर्जन से अधिक यात्रियों ने केबिन मास्टर नवल किशोर साह के पास जा कर हंगामा भी किया. इस संबंध में केबिन मास्टर श्री साह ने बताया कि दानापुर कंट्रोल के आदेश पर सिग्नल हरा रहता है. वहीं बुधवार को कुंदर निवासी जलंधर मंडल की 50 वर्षीय पत्नी प्रभा देवी की मौत कुंदर हॉल्ट पर ट्रेन से कट कर हो गयी थी.पुत्रवधू की हत्या के आरोप में सास गिरफ्तारमेदनीचौकी. बुधवार की रात मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के बसगढ़ा बिंद टोली में सघन छापेमारी कर थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस बल ने 2010 के फरारी अभियुक्त कैलाश बिंद की पत्नी सुमित्रा देवी को गिरफ्तार कर लिया. उनके पुत्र धर्मेंद्र बिंद की पत्नी की हत्या करने के आरोप में धारा 304 बी, 34 भादवि के तहत पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. जिनमें चार अभियुक्त को इस मामले में सजा भी हो चुकी है. पांचवां अभियुक्त अब तक फरार चल रही थी. समकालीन अभियान के तहत गहन छापेमारी करते हुए एसएचओ श्री झा ने बुधवार की रात उसे गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें