सुहागिनों का पर्व करवा चौथ आज प्रतिनिधि, लखीसरायसौभाग्य की कामना का पर्व करवा चौथ शुक्रवार को मनाया जायेगा. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष चंद्रोदय व्यापिनी चतुर्थी में महिलाएं अखंड सौभाग्य की कामना के साथ करवा चौथ का व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. रात्रि में चंद्रदेव के दर्शन कर पति के हाथों व्रत का पारण करती हैं. ज्योतिषी उमाशंकर व्यास जी के मुताबिक इस दिन चंद्रमा के दर्शन और पूजन करने से ही भगवान गणेश का भी पूजन हो जाता है. डलिया की होती है आकर्षक ढंग से सजावटकरवा चौथ व्रत में महिलाएं सोलह श्रृंगार कर चंद्रदेव का पूजन करती हैं. पूजन में डलिया को आकर्षक ढंग से सजाने की होड़ होती है. आकर्षक ढंग से सजा डलिया बाजारों में भी मिलती है. डलिया में डालनेवाला सामान जैसे लाल चूड़ी, आइना, कंघी, अलता और सिंदूर को भी नया लूक दिया गया है. गुझिया का है विशेष महत्व इस व्रत में डलिया में चढ़ानेवाले पकवानों में गुझिया का विशेष महत्व है. इस पर्व में महिलाएं रसवाला गुझिया, खोवा गुझिया सहित कई अन्य प्रकार का गुझिया बनाती हैं. बाजारों में भी तरह-तरह की गुझिया उपलब्ध है. नव विवाहिता में खासा उत्साहकरवा चौथ को लेकर महिलाओं खासकर नव विवाहिता उत्साह से लवरेज हैं. पति की सलामती की कामना के साथ इस त्योहार में महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. यह व्रत घर में सुख-शांति तो लाता ही है, साथ ही पवित्रता के साथ अगाध प्यार का भी वाहक बनता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सुहागिनों का पर्व करवा चौथ आज
सुहागिनों का पर्व करवा चौथ आज प्रतिनिधि, लखीसरायसौभाग्य की कामना का पर्व करवा चौथ शुक्रवार को मनाया जायेगा. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष चंद्रोदय व्यापिनी चतुर्थी में महिलाएं अखंड सौभाग्य की कामना के साथ करवा चौथ का व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. रात्रि में चंद्रदेव के दर्शन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement