24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अलग सड़क हादसे में दो की मौत

सूर्यगढ़ा/ मेदनीचौकी : रविवार की रात नौ बजे सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के समीप एनएच 80 पर सड़क हादसे में बाइक सवार घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार सफेद रंग की इंडिका कार की चपेट में आने से डीएल 66 ए जी 591 […]

सूर्यगढ़ा/ मेदनीचौकी : रविवार की रात नौ बजे सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के समीप एनएच 80 पर सड़क हादसे में बाइक सवार घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार सफेद रंग की इंडिका कार की चपेट में आने से डीएल 66 ए जी 591 नंबर की बाइक पर सवार मानूचक बिंद टोली निवासी 25 वर्षीय टमाटर बिंद गंभीर रूप से घायल हो गये.

बीडीओ धरमवीर कुमार प्रभाकर के सहयोग से उसको एक पिकअप वैन से स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया. चिकित्सक मो रहमतुल्ला ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखीसराय सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. हादसे की जानकारी मिलने पर अवर निरीक्षक दीपक कुमार एवं रवींद्र सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया.

बाइक जब्त कर ली. वहीं दूसरी ओर सूर्यगढ़ा-लखीसराय एनएच 80 पर खेमतरनी स्थान गांव के समीप रविवार की रात ऑटो के धक्के से खेमतरनी स्थान निवासी कारू कुमार की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक रात नौ बजे युवक एनएच किनारे पेशाब करने बैठा था. तभी सूर्यगढ़ा से लखीसराय जा रही बीआर 46 ए 4549 नंबर की ऑटो की चपेट में आ गया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस बाबत उसके भतीजा एवं जगदीश चौधरी के पुत्र चुनचुन चौधरी के बयान पर ऑटो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

मेला में रहेगी उचक्कों पर कड़ी निगाह: थानाध्यक्षमेदनीचौकी : मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के मेदनीचौकी व किरणपुर दो जगहों पर मां दुर्गा की पूजा होती है और मेला लगता है. मेले में कड़ी चौकसी रहेगी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने कहा कि उचक्के पर पैनी निगाह रहेगी. शराब पीकर हंगामा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. तेज आवाज में डीजे बजाने वाले के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी. जुआ खेलने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जायेगी.700 बच्चों का हुआ पंजीयनमेदनीचौकी : मेदनीचौकी क्षेत्र के प्लस टू हाई स्कूल अमरपुर में दसवीं कक्षा में नामांकित 764 बच्चों में से 700 बच्चों का पंजीयन हो चुका है.

इसमें 340 छात्र तथा 360 छात्राएं हैं. विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णदेव सिंह ने उक्त जानकारी दी.पूजा व मुहर्रम को लेकर दंडाधिकारी नियुक्तसूर्यगढ़ा: जिलाधिकारी के निर्देश पर सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, 20 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक दंडाधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार सूर्यगढ़ा थाना में बीडीओ धरमवीर कुमार प्रभाकर एवं सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष नीरज कुमार सुरक्षित,

स्थानीय बाजार में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम विलास सिंह एवं सअनि रविंद्र सिंह, रामपुर में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजेश कुमार एवं सअनि प्रकाश सिंह, मेदनीचौकी थाना सुरक्षित एवं बाजार में अवर निबंधक सूर्यगढ़ा उदय कांत मिश्रा तथा थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा, माणिकपुर में प्रखंड कृषि पदाधिकारी रत्नेश कुमार एवं ओपी अध्यक्ष हरिशंकर कश्यप, नया टोला सलेमपुर में कृषि निरीक्षक बड़हिया अशोक कुमार सअनि अब्दुल सलाम, कजरा थाना सुरक्षित बीइओ रामचंद्र प्रसाद विमल एवं थानाध्यक्ष रंजीत कुमार,

उरैन में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी लखीसराय सत्यव्रत त्रिपाठी एवं पुअनि राम बालक पासवान, पीरी बाजार सुरक्षित सीओ प्रेम कुमार एवं पुअनि आशुतोष कुमार, अभयपुर में जिला नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार एवं पुअनि रविकांत कुमार, लक्ष्मीपुर में विभूति कुमार एवं सअनि मनोज कुमार सिंह विधि व्यवस्था पर नजर रखेंगे. वहीं मुहर्रम को लेकर सूर्यगढ़ा में बीडीओ धरमवीर कुमार प्रभाकर एवं थानाध्यक्ष नीरज कुमार,नया टोला महमदपुर में अखिलेश प्रसाद सिंह एवं सअनि राज किशोर प्रसाद, सूर्यगढ़ा बाजार में जितेंद्र कुमार तथा पुअनि दीपक कुमार, अलीनगर में बीइओ राम विलास सिंह एवं सअनि राम प्रकाश सिंह, माणिकपुर ओपी में राजेश कुमार एवं हरिशंकर कश्यप, मौला नगर हल्दी,

कटेहर, चकमसकन में गणेश कुमार एवं सअनि अब्दुल सलाम, मेदनीचौकी थाना में बीएओ रत्नेश कुमार एवं थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा, रसूलपुर में बीइओ पिपरिया रामचंद्र पासवान एवं पुनि विलास सिंह, अवगिल हुसैना में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी शिवजी कुमार भट्ट एवं विनोद दास, हैबतगंज नवटोलिया में विभूति कुमार एवं सअनि रामाकांत त्रिवेदी, कजरा थाना सुरक्षित अवर निबंधक उदयकांत मिश्रा एवं रंजीत कुमार, उरैन में कनीय अभियंता मो इसराफिल एवं पुअनि राम बालक पासवान, अरमा में सीओ पिपरिया आशुतोष कुमार एवं सअनि अनिल कुमार ,

पीरी बाजार सुरक्षित सीओ सूर्यगढ़ा प्रेम कुमार एवं पुअनि आशुतोष कुमार, घौसेठ में कनीय अभियंता भवन लखीसराय सत्येंद्र कुमार एवं पुअनि रविकांत कुमार, महेशपुर में सहायक अभियंता ब्रजेश कुमार एवं सअनि मनोज कुमार को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है.उचक्कों ने उड़ाये 75 हजार रुपयेसूर्यगढ़ा. सोमवार को स्थानीय बाजार के स्टेट बैंक के समीप कुरहा गांव निवासी बिहुली बिंद के जेब से उचक्कों ने 75 हजार रुपये गायब कर दिये. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित पर्व के मौके पर विशेष कार्य के लिए एसबीआइ से पैसे की निकासी कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान उचक्कों ने उनके पैसे गायब कर दिये.

एटीएम का लिंक फेल, हो रही परेशानीसूर्यगढ़ा: दुर्गा पूजा व मुहर्रम के मौके पर एटीएम का लिंक फेल रहने से लोगों को परेशानी हो रही है. लोग खरीदारी के दौरान पैसे की निकासी के लिए जब एटीएम पहुंच रहे हैं, तो उन्हें लिंक फेल होने की जानकारी मिलती है. इससे ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है. इस बाबत चेंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा इकाई के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार केडिया तथा सदस्य प्रेम कुमार ने बैंक अधिकारी से एटीएम सुचारू रूप से संचालित कराये जाने की मांग की है.

पुरानी रंजिश के कारण हुई शंभु साहनी की हत्याफोटो – 09चित्र परिचय: शव के पास जानकारी लेती पुलिस सूर्यगढ़ा: स्थानीय थाना क्षेत्र के जकड़पुरा सरदार टोला निवासी स्व मोगल साहनी के पुत्र शंभु साहनी की पुरानी रंजिश के कारण गला घोंट कर हत्या कर दी गयी. इस बाबत शंभु साहनी के भतीजा व सुरेश साहनी के पुत्र नुनू लाल साहनी के बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 216/15 दर्ज किया गया है. इसमें गांव के ही परमेश्वर साहनी उर्फ शुक्कर साहनी, उसके छह पुत्रों प्रमोद साहनी, सागर साहनी, विनोद साहनी, अनिल साहनी, बटोरन साहनी, सतीश साहनी सहित अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.

प्राथमिकी में कहा गया है कि 17 अक्तूबर की रात साढ़े बारह बजे उक्त लोगों ने शंभु साहनी की गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को नदी के किनारे फेंक दिया. बताते चलें कि रविवार की तड़के पुलिस को सूर्यपुरा बाजार घाट स्थित किऊल नदी से शंभु साहनी का शव बरामद किया था. शंभु साहनी नदी में जलकर की चौकीदारी व मछली पकड़ने का काम करता था. घटना की रात वह किऊल नदी के बाजार घाट में अपने नाव पर सोया था. इधर मृतक के परिजनों ने आशंका जतायी है कि हत्यारे शंभु के भाई सुरेश और कैलू की हत्या करने की नीयत से आये थे. उस दिन दोनों भाई घर में ही रह गये.

इसलिए शंभु की हत्या कर दी गयी. ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक शंभु रविवार तड़के साढ़े तीन बजे सूर्यगढ़ा बाजार में चाय पीने आया था. संभवत: इसके बाद ही उसकी हत्या हुई. हत्या का कारण पुराना विवाद बताया जाता है.20 वर्ष पूर्व हुई थी शंभु के भाई जगदीश की हत्या मृतक शंभु साहनी के भाई जगदीश साहनी की हत्या भी लगभग 20 वर्ष पूर्व जगदीशपुर के समसा दियारा में हुई थी. तब अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. परिजनों का कहना है कि उक्त हत्या में भी परमेश्वर साहनी आदि का हाथ था.बोले थानाध्यक्ष: सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें