28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवविवाहिता की हत्या कर शव कुआं में फेंका

नवविवाहिता की हत्या कर शव कुआं में फेंका सोनो थाना क्षेत्र के दहियारी गांव की घटनामृतका के पिता के फर्द बयान पर पति के खिलाफ दर्ज की गयी प्राथमिकीमामला दहेज हत्या काफोटो 2(कुआं में पड़ा महिला का शव) 2ए(घटनास्थल पर ग्रामीणों के साथ पुलिस)सोनो-थाना क्षेत्र के दहियारी गांव स्थित ठाकुर टोला में बीती रात्रि 20 […]

नवविवाहिता की हत्या कर शव कुआं में फेंका सोनो थाना क्षेत्र के दहियारी गांव की घटनामृतका के पिता के फर्द बयान पर पति के खिलाफ दर्ज की गयी प्राथमिकीमामला दहेज हत्या काफोटो 2(कुआं में पड़ा महिला का शव) 2ए(घटनास्थल पर ग्रामीणों के साथ पुलिस)सोनो-थाना क्षेत्र के दहियारी गांव स्थित ठाकुर टोला में बीती रात्रि 20 वर्षीय नवविवाहिता काजल देवी की हत्या कर उसे कुआं में फेंक दिया गया़ देर रात्रि ग्रामीणों को घर वालाें ने कहा कि पति पत्नी में झगड़े के बाद काजल कुआं में कूद गयी़ ग्रामीणों ने कूआं में झग्गड़ डालने पर काजल का शव पाया गया़ सूचना पाकर तड़के सुबह एसआइ राकेश कुमार, रामदुलार पासवान, दिनेश कुमार व ए एस आइ हरिकिशुन सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कुआं से निकलवाया तथा उसे पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया़ मृतक महिला के ससुराल वाले मौके से फरार थे़ घटना की सूचना पाकर मृतका के पिता चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के धावाटांड निवासी कमल ठाकुर अपने परिजनों व ग्रामीणों के साथ सुबह दहियारी पहुंचे़ उन्होंने अपने दामाद मिथिलेश ठाकुर पर पुत्री काजल की हत्या करने व साक्ष्य छुपाने के लिए शव को कुआं में डालने का आरोप लगाया़ पिता के फर्द बयान पर मृतका के पति मिथिलेश ठाकुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ कमल ठाकुर ने अपने फर्द बयान में दामाद मिथिलेश पर दहेज के रूप में मोटरसाइकिल मांगने व पुत्री काजल को इसके लिए हमेशा प्रताडि़त करने का भी आरोप लगाया़ उन्होंने पुलिस को बताया कि बीती रात करीब 9 बजे काजल ने उन्हें फोन कर बताया कि यदि पति की बात नहीं मानी गयी तो वो मुझे मार डालेंगे़ इसके कुछ ही देर बाद दामाद फोन द्वारा बताया कि काजल की मृत्यु हो गयी है़ कमल ठाकुर ने पुलिस के समक्ष दावा करते हुए कहा कि दहेज में मोटरसाइकिल नही देने के कारण दामाद ने काजल की हत्या कर दिया़ पुलिस ने उक्त बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गयी है़ इधर काजल के नैहर वालो ने बताया कि उसकी शादी गत वर्ष ही हुई थी परंतु ससुराल आने के बाद से ही वह पति द्वारा प्रताडि़त की जाती रही़ परिजनों ने बताया कि दामाद द्वारा मोटरसाइकिल की मांग की जाती थी और इसी कारण काजल को प्रताडि़त किया जाता था़ आरोपी मिथिलेश के पड़ोसियों ने भी पति पत्नी में अक्सर झगड़े होने की बात की पुष्टि किया़ इधर आरोपी व उसके परिजन ग्रामीणों के समक्ष घटना को आत्महत्या करार देने का प्रयास किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें