10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन में छठ के बाद का अभी से नहीं मिल रहा आरक्षण टिकट

ट्रेन में छठ के बाद का अभी से नहीं मिल रहा आरक्षण टिकट फोटो–09चित्र परिचय: ट्रेनों में उतरने व चढ़ने के लिए लगी भीड़प्रतिनिधि, लखीसरायदुर्गा पूजा व छठ पर्व में परदेस से आने और उसके बाद वापस जाने के लिए स्टेशन के आरक्षण टिकट काउंटर पर टिकट लेने लंबी कतार लगा कर लोग टिकट खिड़की […]

ट्रेन में छठ के बाद का अभी से नहीं मिल रहा आरक्षण टिकट फोटो–09चित्र परिचय: ट्रेनों में उतरने व चढ़ने के लिए लगी भीड़प्रतिनिधि, लखीसरायदुर्गा पूजा व छठ पर्व में परदेस से आने और उसके बाद वापस जाने के लिए स्टेशन के आरक्षण टिकट काउंटर पर टिकट लेने लंबी कतार लगा कर लोग टिकट खिड़की तक पहुंचते हैं. लेकिन उन्हें वेटिंग या नो -रूम ही नसीब होती है. वहीं स्थानीय लोग अंदर से अधिक राशि देकर मनचाहा स्टेशन का टिकट प्राप्त कर लेते हैं. जिससे लाइन में लगे यात्रियों के द्वारा कड़ा विरोध किया जाता है. बावजूद इसके टिकट कांउटर पर बैठे कर्मी अपनी मरजी अनुसार टिकट दे रहे हैं. क्या कहते हैं यात्रीराउरकेला के लिए दुर्गा पूजा के बाद का आरक्षण टिकट ले रहे बबलू कुमार ने कहा कि इतनी भीड़ के बावजूद जीआरपी पुलिस के द्वारा कोई भी सुरक्षा नहीं दी गयी है. जिससे बिना कतार में खड़े कथित दलाल किस्म के लोग आरक्षण टिकट के लिए ज्यादा राशि लेकर अंदर से आरक्षण टिकट लेकर देते हैं. जिसका विरोध किया गया तो वहां के स्थानीय लोग धमकी देकर चुप रहने को कहते हैं. दिल्ली का आरक्षण टिकट लेने वाले रंजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि नौ बजे से कतार में लगे हैं. लेकिन लंबी कतार रहने के कारण और बिना कतार वाले को आरक्षण टिकट देने के कारण एक बजे तक कतार में हैं. बावजूद इसके अभी तक टिकट नहीं मिल पाया है. पुलिस की सुरक्षा रहती तो कब का टिकट लेकर चले जाते. उन्होंने कहा कि अभी अगर टिकट नहीं लेते हैं तो उस समय काफी मेहनत के बाद वेटिंग टिकट भी नही मिल पायेगा. दिल्ली जाने वाले जयनंदन कुमार ने कहा आरक्षण टिकट लेने के लिए सुबह से ही कतार लगे हुए हैं, लेकिन स्थानीय लोग को बिना कतार के ही टिकट दिया जा रहा है जिसका विरोध किया गया तो धमकी भी दी जाती है. ब्रजनंदन साव ने कहा कि कतार से बाहर वाले को रोकने के लिए पुलिस का बंदोबस्त होनी चाहिए. विनोद कुमार ने कहा कि जब तक बाहर से टिकट लेने वालों को कर्मी के द्वारा मना नही किया जायेगा तो परेशानी बनी रहेगी. विजय सिंह ने कहा कि कतार से बाहर का यात्री टिकट ले रहे थे जब उसे रोका गया तो हाथापाई करने लगे. वहीं आरक्षण टिकट काउंटर पर जीआरपी पुलिस और आरपीएफ पुलिस को स्थानीय दलालों के द्वारा नजराना पहुंचाया जाता है. जिस कारण कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं. जब इस संबंध में काउंटर पर कर्मी से नाम पूछा गया और समस्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार किया. क्या कहते हैं अधिकारीइस संबंध में किउल जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि किसी प्रकार की सूचना नहीं है. अत्यधिक भीड़ रहने पर सुरक्षा प्रदान की जाती है. वहीं किऊल स्टेशन प्रबंधक जेवियर इक्का ने बताया कि मामले की छानबीन की जायेगी. कतार में लगे यात्री को ही आरक्षण टिकट देने का निर्देश दिया गया है. जिससे अशांति न फैले. उन्होंने कहा कि दलालों के बारे में किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गयी है. औचक निरीक्षण किया जायेगा तथा वैसे लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. किऊल स्टेशन पर सुविधाओं का घोर अभावन बिजली, न ही पानी, यात्री हैं हलकानप्रतिनिधि, लखीसरायदुर्गा पूजा व छठ पर्व जैसे महान पर्व को लेकर जिले में हर रोज 10 हजार से अधिक यात्रियों का आना होता है. जिसके लिए रोजमर्रा की चीज पानी और शाम होने के बाद बिजली की अधिक आवश्यकता होती है. लेकिन इसे भी पूरा करने में रेल प्रशासन हांफ रहा है. किऊल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से पांच तक में सभी प्लेटफॉर्म पर नल की सुविधा दी गयी है .लेकिन उसमें नियत समय पर एक दो नल के अलावे अन्य नल से पानी ही नहीं निकलता है जिस कारण गरीब तबके के लोगों को पानी भी खरीद कर पीना पड़ता है. शाम के समय में स्टेशन पर बिजली की घोर कमी रहती है. जेनेरेटर नहीं चलाया जाता है जिससे पुलिस कर्मी को रात्रि गश्ती करने में किऊल स्टेशन पर काफी परेशानी होती है. क्या कहते हैं रेल थानाध्यक्षकिऊल रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि प्लेटफार्म के कई जगह पर बल्ब नहीं जलता है. जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अपराध रोकने के लिए रात्रि गश्ती में बिजली एक अहम कार्य करती है. इसके लिए विभाग को कई बार लिखित सूचना देकर बल्ब ठीक कराने व जनरेटर चलवाने की मांग की है. बावजूद इसके इसमें कोई सुधार नही आ रहा है. पर्व को लेकर यात्रियों की स्टेशन पर अधिक भीड़ रहती है. जिसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिए रात्रि गश्ती में तेजी कर दी गयी है. सभी जगहों पर पुलिस के जवान रात भर तैनात रह कर ड्यूटी देते हैं. क्या कहते हैं स्टेशन प्रबंधकवही इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक जेवियर इक्का ने कहा कि स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर ट्रेन आने के वक्त पानी चलता है बिजली की व्यवस्था में सुधार की जा रही है. महिला चोर गिरफ्तारलखीसराय. शुक्रवार को किउल रेल पुलिस ने नवादा के समीप से एक महिला स्नेचर को रंगे हाथों ट्रेन में चोरी करते हुए गिरफ्तार किया. जिसे जेल भेज दिया गया. इसकी पुष्टि करते हुए रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि नवादा के समीप से हवाड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला यात्री का चैन छीनते हुए महिला चोर को पकड़ा गया जिसे शनिवार को जेल भेज दिया गया. सदर अस्पताल में लावारिस मरीज की मौत लखीसराय. शनिवार की अहले सुबह सदर अस्पताल में एक लावारिस मरीज की मौत हो गयी. जिसकी सूचना अस्पताल प्रबंधक के द्वारा स्थानीय थाना को दी गयी. जहां से पुलिस ने शव को हटाने से इनकार कर दिया. शव दिन भर सदर अस्पताल के बेड पर पड़ा रहा और आने-जाने वाले मरीजों को इसे देख कर परेशानी का सामना करना पड़ा. जबकि नियम के अनुसार शव को पुलिस के द्वारा वहां से हटवा दिया जाना चाहिए था. सदर अस्पताल प्रबंधक नंद किशोर भारती ने कहा कि सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के किसी स्थान से तीन दिन पहले एक अज्ञात मरीज को वहां के स्थानीय लोगों ने भरती कराया था. मरीज का समुचित इलाज किया जा रहा था कि अचानक शनिवार की सुबह मरीज की मौत हो गयी. स्थानीय थाना कवैया होने के कारण इसकी सूचना कवैया पुलिस को दी गयी, लेकिन पुलिस के द्वारा इस मामले को सूर्यगढ़ा थाना बता कर अपना पल्ला झाड़ लिया गया. वहीं शव रहने के कारण अन्य मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. समाचार प्रेषण तक शव सदर अस्पताल में ही पड़ा हुआ था. इस संबंध में कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि मामला सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र का पड़ता है. बावजूद पुलिस के द्वारा शव को उठाने के लिए कर्मी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें