पीरीबाजार. क्षेत्र अंतर्गत घोसैठ पंचायत के चौकड़ा में सोमवार को जीवन धारा मल्टी स्पेशलिटी क्लिनिक की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ परशुराम सिंह, उदय कुमार एवं ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से फीता काटकर किया गया. शिविर में फिजियोथेरेपी, निशुल्क जांच एवं निशुल्क दवा वितरण किया गया. क्लीनिक के संस्थापक विकास कुमार ने बताया कि शिविर में कुल 56 मरीजों ने परामर्श लिया. जिसमें 32 मरीजों को फिजियोथेरेपी दिया गया. साथ ही थायराइड, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसे मरीजों को उचित सलाह के साथ निशुल्क दवा दी गयी. मौके पर फिजियोथैरेपिस्ट निगम कुमारी, नितिन राज, उदय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है