वाहन बैट्री चोर गिरफ्तार लखीसराय. मंगलवार की देर रात टाउन थाना से महज 200 गज पीछे महिला थाना के समीप मुहल्ले के सुबोध सिंह के आवास पर लगे ट्रैक्टर से बैट्री खोलते हुए रंगे हाथ दो चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. चोर के द्वारा प्रयुक्त की जा रही बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर ली. जानकारी के अनुसार रात के 12 बजे ट्रैक्टर से जैसे ही बैट्री खोल रहा था कि आवाज सुन कर सुबोध सिंह की नींद खुल गयी. उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो कोई वाहन पर कुछ कर रहा था. इसके बाद उन्होंने सुनियोजित तरीके से चोर को पकड़ा व पुलिस को बुला कर उसके हवाले कर दिया .चोर के साथ एक बाइक के अलावे बैट्री खोलने के लिए विभिन्न प्रकार के रींच बरामद किया गया. इस संबंध में डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि दो चोर की गिरफ्तारी हुई है, पूछताछ चल रही है. आर लाल कॉलेज के प्राचार्य के साथ मारपीटलखीसराय. बुधवार को आर लाल कॉलेज जानेवाली मुख्य सड़क पर नकाबपोश अपराधियों ने आर लाल कॉलेज प्राचार्य को कॉलेज जाने के क्रम में रास्ते में घेर कर पिटाई कर दी. जिससे प्राचार्य रत्नेश प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राचार्य को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद कवैया थाना जाकर प्राचार्य ने अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया. उन्होंने आवेदन में कहा कि वे अपने घर से सुबह नित्य दिन की तरह कॉलेज जा रहे थे. तभी गली में प्रवेश करते ही एक छात्र ने पूछा कि सर रजिस्ट्रेशन हो रहा है. उन्होंने उसे जल्द कॉलेज जाकर फार्म भरने को कहा. उसी समय पीछे से नकाबपोश अपराधी युवक ने धक्का दे दिया. जिससे वह गिर गया. उसके बाद मारपीट करने लगा. स्थानीय लोगों को बुलाने लगा तब अपराधी वहां से भाग गये. भागते वक्त वे हाथ में कुछ लिये हुए था. इस संबंध में कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. सड़क हादसे में एक घायललखीसराय. चानन थाना क्षेत्र के लाखोचक गांव के समीप मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गांव के ही बुधू मांझी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से अधेड़ को इलाज के लिए जमुई के निजी क्लिनिक ले जाया गया. जहां से चिकित्सकों ने रेफर किया. बाइक लूट मामले में चार गिरफ्तार फोटो-14चित्र परिचय: प्रेसवार्ता करते एसपी दीपक वर्णवाल व अन्य. लखीसराय. मंगलवार की रात पीरीबाजार पुलिस ने छापेमारी कर लूट के बाइक के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एक अपराधी भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जिसको लेकर पीरीबाजार थाना में कांड संख्या 57/ 15 के तहत मामला दर्ज किया गया. उक्त बातें एसपी दीपक वर्णवाल ने बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि सोमवार की रात मिल्की पिरी बाजार पथ पर राजपुर चिमनी के समीप तीन अपराधियों ने किरणपुर निवासी स्व महेन्द्र महतो के पुत्र की बाईक समेत नगद रुपये लूट लिये थे. जिसकी सूचना पर टीम गठित कर छापेमारी की गयी. जिसमें मुंगेर जिला के सफियाबाद थाना अंतर्गत सिंधिया गांव से इनो यादव के घर में छापेमारी कर बाइक के साथ इनो यादव व मिथलेश यादव को गिरफ्तार किया गया. उसके बाद उसके निशानदेही पर उसी गांव से मिथुन कुमार और सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया. जहां से छोटू नामक अपराधी पुलिस की भनक लगते ही पहले ही निकल गया था. छोटू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इनो यादव के खिलाफ थाना में सात मामले दर्ज है. इसके अलावे मिथुन कुमार पर दो, सूरज पर एक, मिथलेश कुमार पर एक मामला दर्ज है. सभी का अापराधिक इतिहास रहा है. उन्होंने बताया कि चोरी की गई बाईक बजाज डिस्कवर बीआर 46-बी-1307 एवं 2 500 रुपया को बरामद कर लिया गया है. प्रेसवार्ता के दौरान पीरीबाजार थाानाध्यक्ष आशुतोष कुमार उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
वाहन बैट्री चोर गिरफ्तार
वाहन बैट्री चोर गिरफ्तार लखीसराय. मंगलवार की देर रात टाउन थाना से महज 200 गज पीछे महिला थाना के समीप मुहल्ले के सुबोध सिंह के आवास पर लगे ट्रैक्टर से बैट्री खोलते हुए रंगे हाथ दो चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. चोर के द्वारा प्रयुक्त की जा रही बाइक को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement