मिट्टी में दबने से सास बहू की मौत चकाई (जमुई)बीते संध्या प्रखंड क्षेत्र के जगमनिया धरमपुर नदी के समीप मिट्टी के नीचे दबने से बकशीला निवासी दो महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक दोनों महिला दुर्गा पूजा व दीपावली पर्व को लेकर घर की लिपाई-पोताई करने के लिए दुधिया मिट्टी लाने गयी थी. मृतक महिला की शिनाख्त सास और बहू के रूप में गयी थी. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बकसिला टोला नैयाडीह निवासी नाथो यादव की पत्नी जहरी देवी और बहू ललिता देवी दुधिया मिट्टी लाने के लिए घर से जगमनिया धर्मपुर गांव के बीच स्थित पुलिया के पास गई थी. दोनों महिला सुरंग में घुंसकर मिट्टी निकालने का प्रयास कर रही थी. तभी मिट्टी का धसान उपर से गिर पड़ा और सास और बहू की मौत दबकर हो गयी घटना के दौरान कुछ दूरी पर रहे चरवाहा की नजर उस पर पड़ी तो वे लोग हो हल्ला करते हुए घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. हो हल्ला सुनकर वहां पहुंचे लोग आनन-फानन में दोनों को निकलाने का प्रयास किया. लोगों द्वारा दोनों को बाहर निकलाने के पूर्व ही दोनों महिला ने दम तोड़ दिया था. घटना के बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मट्टिी में दबने से सास बहू की मौत
मिट्टी में दबने से सास बहू की मौत चकाई (जमुई)बीते संध्या प्रखंड क्षेत्र के जगमनिया धरमपुर नदी के समीप मिट्टी के नीचे दबने से बकशीला निवासी दो महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक दोनों महिला दुर्गा पूजा व दीपावली पर्व को लेकर घर की लिपाई-पोताई करने के लिए दुधिया मिट्टी लाने गयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement