दुर्गा पूजा समिति सदस्यों की बैठक चकाई . प्रखंड स्थित चकाई गोला दुर्गा मंदिर के प्रांगण में बीते मंगलवार की संध्या दुर्गा पूजा समिति सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में पूजा के सफल संचालन सहित अन्य बातों पर विचार-विमर्श किया गया. जिसमें पूजा समिति के सदस्यों ने यह तय किया गया कि बुधवार 7 बज कर 15 मिनट सें महाअष्टमी की सरकारी पूजा आरंभ हो जायेगी जो सुबह 9 बजे तक चलेगी. बुधवार रात्रि 12 बजे से निशा बलि पूजा होगी. गुरुवार सुबह 5:30 बजे सुबह से नवमी प्रारंभ हो जायेगा तथा प्रतिमा विसर्जन शुक्रवार संध्या 7 बजे किया जायेगा. मौके पर मंदिर में होने वाले बकरे की बलि सहित अन्य पूजन को लेकर राशि का निर्धारण किया गया. जिसमें बकरे बलि की राशि को अस्सी रूपया से बढ़ा कर एक सौ रुपया, मुंडन की राशि एक सौ तथा डाक संकल्प एक सौ रूपया निर्धारित किया गया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस बार दशहरा मेले के अवसर पर मेले में लगने वाले सभी दुकानों को सड़क किनारे ना लगा कर दुर्गा मंदिर के सामने मैदान में लगाया जायगा तथा चार पहिया एवं दो पहिया वाहन को पूजा स्थल क्षेत्र के बाहर लगाने की व्यवस्था की जायेगी. मौके पर कन्हाई लाल गुप्ता, भुनेश्वर पासवान, रवि पांडेय, शालिग्राम पांडेय, अमरनाथ चौधरी, राजीव उपाध्याय, दीपक तिवारी, मंदिर के मुख्य पूजारी चक्रपाणी मिश्रा, चंद्रधर मिश्रा सहित दर्जनों कमेटी के सदस्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
दुर्गा पूजा समिति सदस्यों की बैठक
दुर्गा पूजा समिति सदस्यों की बैठक चकाई . प्रखंड स्थित चकाई गोला दुर्गा मंदिर के प्रांगण में बीते मंगलवार की संध्या दुर्गा पूजा समिति सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में पूजा के सफल संचालन सहित अन्य बातों पर विचार-विमर्श किया गया. जिसमें पूजा समिति के सदस्यों ने यह तय किया गया कि बुधवार 7 बज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement